चांपा बिर्रा मुख्य मार्ग पर सड़क किनारे लगी फालुदा शेक की दुकान ग्रामीणों के खेतों में फैला रहें गंदगी , आवागमन में भी हो रहीं काफ़ी असुविधा ...

चांपा बिर्रा मुख्य मार्ग पर सड़क किनारे लगी फालुदा शेक की दुकान ग्रामीणों के खेतों में फैला रहें गंदगी , आवागमन में भी हो रहीं काफ़ी असुविधा ...

जांजगीर चांपा :- गर्मी का मौसम आते ही ठंडक पेयपदार्थों का महत्व काफी ज्यादा बढ़ जाता है रहागीरो को तपती दुपहरी में इन्हीं पेयजल का तलाश अधिक होता है ।

इस सिलसिले में ठंडक विक्रेता अच्छे ग्राहक की भीड़ देखकर गन्ने का रस , तरबुज , फालुदा शेक की दुकान सड़कों के किनारे लगा देते हैं जिससे बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बढ जाती है ।

चांपा - बिर्रा मुख्य मार्ग पर सड़कों से काफी नजदीक एक फालुदा शेक की दुकान कुछ दिनों से लगाया जा रहा है राहगीर गर्मी के दिनों में पेयपदार्थ देखते ही गाड़ी सड़कों पर ही खड़ी करकें जूस पीने लगते हैं जिससे बड़ी वाहनों का आवागमन चौबीसों घंटे इस मार्ग से होता है ,

वहीं चहुंमुखी चौराहे पर परिवहन विभाग की टीम , आरटीओ विभाग की टीम , बड़ी वाहनों की जांच करने ठहरते हैं उनकी नजरों के सामने यह दुकान लगती है पर आरटीओ अधिकारी व सड़कों से गुजरती पुलिस बल इसे नजरांदाज कर देते हैं अधिकारीयों को इस विषयों पर ध्यान देते हुए दुकान सड़क से दूर लगाने के लिए सचेत करना चाहिए।

 और यह क्षेत्र ग्राम पंचायत हथनेवरा के अन्तर्गत आने के कारण ग्राम पंचायत को भी इस विषय पर ध्यान देना चाहिए क्योंकी सड़क के किनारे जुस की दुकान लगती है यह बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण तो दे ही रही है साथ ही साथ ग्रामीणों का खेत सड़कों से लगा हुआ है जूस पीने के बाद राहगीर उन खेतों में ही प्लास्टिक का डिस्पोजल डालके चलें जातें हैं शासकीय विभाग द्वारा नजरंदाज किया जा रहा है किंतु ग्राम पंचायत को इस मुद्दे पर ध्यान देना चाहिए जिससे आने वाले समय में किसी प्रकार की इस मार्ग में बड़ी दुर्घटना ना हो ! और ग्रामवासियों का खेत खलिहान स्वच्छ रहें।

संवाददाता - लोकनाथ साहू / मनमोहन