शातिराना तरीके से हत्या की घटना को अंजाम देने वाले 08 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

शातिराना तरीके से हत्या की घटना को अंजाम देने वाले 08 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

 ● आरोपियों द्वारा एक राय होकर हाथ मुक्के से मारपीट करते हुए गुप्ती से सीने में वार कर की गई हत्या

● आरोपियों द्वारा ग्राम कोलिहा सर्किट हाउस के पास की गई थी, घटना कारित

● पुरानी दुश्मनी, लड़ाई झगड़े को लेकर दिया गया था घटना को अंजाम

● आरोपियों द्वारा घटना को रोड एक्सीडेंट का रूप देने की गई कोशिश

● पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे हत्या की घटना का हुआ खुलासा

● पुलिस की सक्रियता एवं त्वरित कार्यवाही से आरोपियों की चालाकी आई पकड़ में

● घटना में प्रयुक्त हथियार तथा 03 नग मोटरसाइकिल किया गया जप्त

दशहरा पर्व के दिन ग्राम कोलिहा में अग्रवाल ईटा भट्ठा के सामने रोड पर मृतक रामस्वरूप वर्मा निवासी कोलिहा की रोड एक्सीडेंट से मृत्यु होने* की सूचना पर मार्ग इंटीमेशन कायम कर जांच में लिया गया। शव निरीक्षण दौरान *मृतक के सीने में किसी धारदार वस्तु से घोपना प्रतीत होने से डॉक्टर से शार्ट पीएम प्राप्त किया गया, जिसमें मृतक की मृत्यु होमोसाईडल लेख* होने से मर्ग जांच दौरान *मृतक को अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार वस्तु से सीने में चोट पहुंचाकर हत्या करना एवं मामले को एक्सीडेंट का रूप देना पाया जाने से धारा 302,201 भादवि का अपराध पंजीबद्ध* कर विवेचना में लिया गया। 

प्रकरण में हालात से वरिष्ठ अधिकारीगण को अवगत कराया गया एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार झा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सचिन्द्र चौबे के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बलोदाबाजार श्री सुभाष दास के नेतृत्व में विशेष टीम गठित किया कर चौकी प्रभारी हितेश जंघेल के नेतृत्व में सभी संदिग्ध को चौकी तलब किया गया एवं पूछताछ कार्यवाही प्रारंभ किया गया। पूछताछ दौरान सभी संदेही गोलमोल जवाब दे रहे थे, जिनसे हिकमत अमली से पुनः पूछताछ करने पर पता चला कि लगभग 20 दिन पहले नाचा कार्यक्रम में मृतक तथा आरोपी गण के मध्य लड़ाई झगड़ा एवं विवाद हुआ था उसी झगड़ा को लेकर आरोपी गण बदला लेने का प्लान बनाए थे एवं मौके की तलाश में थे। दशहरा के दिन मृतक को मोटरसाइकिल से लवन आते देखकर उसका *आरोपियों द्वारा 03 मोटरसाइकिल से पीछा कर सर्किट हाउस के पास ओवरटेक कर रोक कर हाथ मुक्का से मारपीट करते कॉलेज रोड में अंदर अंधेरे तरफ* ले गए और हाथ मुक्का से मारपीट किए *फिर उसके सीने में गुप्ति से वार करने के बाद लाश व मोटरसाइकिल को मेन रोड पर लाकर एक्सीडेंट का रूप दे दिया गया*। 

सभी आरोपियों से पूछताछ बाद मेमोरेंडम कथन लेकर घटना समय पहने कपड़े एवं प्रयुक्त हथियार तथा 03 नग मोटरसाइकिल जप्त किया गया है। मामले में धारा 34 भादवि, 25,27 आर्म एक्ट जोड़ते हुए सभी 08 आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। *उक्त कार्यवाही में सउनि नरेंद्र मारकंडे प्र.आर. धनंजय यादव, भारत भूषण पठारी, अजय अंचल, विनोद बंदे आरक्षक केशव पटेल, केशव भट्ट, ईश्वर यादव, रंजीत कुर्रे सूरज बंजारे, गुमान जायसवाल एवं अन्य स्टाफ , सायबर सेल से कुमार जयसवाल का विशेष* योगदान रहा।