शिव सैनिकों ने मनाया रामनवमी उत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन धार्मिक आयोजन से भावी पीढ़ी को संगठित व संस्कारवान बनाने प्रयास : ईश्वर प्रसाद

शिव सैनिकों ने मनाया रामनवमी उत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन    धार्मिक आयोजन से भावी पीढ़ी को संगठित व संस्कारवान बनाने प्रयास : ईश्वर प्रसाद

शिवसेना बलौदाबाजार-भाटापारा जिलाध्यक्ष आदरणीय ईश्वर प्रसाद निषाद जी के गृह ग्राम हथबंद (रेलवे स्टेशन) में 28 अप्रैल को धूमधाम से रामनवमी उत्सव मनाया गया। यह कार्यक्रम शाम 6 बजे शिवालय में पुजा अर्चना करते हुए प्रारंभ होकर तिगड्डा चौक पहुंचे जहां से संगम चौक, शिव नगर उड़ेला, बाजार चौक होते हुए दुर्गा चौक पहुंचा जहां शस्त्र पूजन, धर्म सभा के साथ भाटापारा से आए कलाकार स्वर गंगा लोक कला मंच की प्रस्तुति हुई। जिलाध्यक्ष ईश्वर प्रसाद निषाद ने मंच संबोधन में कहा कि यह चौथे वर्ष का आयोजन है जो आप सभी के सहयोग से निरंतर जारी रहेगा।

ऐसे धार्मिक आयोजन से भावी पीढ़ी को संगठित करने व संस्कारवान बनाने छोटा सा प्रयास है। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष ईश्वर प्रसाद निषाद, जांजगीर-चांपा जिलाध्यक्ष दिलेश्वर विश्वकर्मा, महासचिव रामवतार कश्यप, उपाध्यक्ष माखन मिरी, कामगार सेना जिलाध्यक्ष योगेश्वर वैष्णव, किसान सेना जिला उपाध्यक्ष राजु मानिकपुरी, भाटापारा विधानसभा सचिव रामविलास साहू, उपाध्यक्ष आत्माराम नेताम, केशवराम साहू, बलौदाबाजार विधानसभा उपाध्यक्ष दिलीप चतुर्वे, गोपी नेताम, टीकाराम पाल, नरेंद्र नेताम, सोनऊ पटेल, सोमू वर्मा, रुपेंद्र वर्मा, अरुण सांवरा, लोकेश, हेमंत निषाद, मोनु ,भानु नेताम, ललित, छोटु , राजा, विकास आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।