लग्जरियस लाइफ जीने वाले साहिल खान का असली सच! सट्टा एप और करोड़ों रुपए के धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार

लग्जरियस लाइफ जीने वाले साहिल खान का असली सच! सट्टा एप और करोड़ों रुपए के धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार

रायपुर: महादेव बेटिंग केस में बॉलीवुड एक्टर साहिल खान को मुंबई पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मुंबई पुलिस की SIT ने उन्हें छत्तीसगढ़ से शनिवार रात हिरासत में लिया। उन पर 15 हजार करोड़ के फ्रॉड का आरोप है।

बता दें कि साहिल खान, जो एक्सक्यूज़ मी और स्टाइल जैसी फिल्मों के लिए लोकप्रिय हैं। उन्होंने बाद में फिटनेस इन्फ्लुएंसर के रूप में काम करने के लिए फिल्में छोड़ दीं। वह अपने द्वारा स्थापित कंपनी डिवाइन न्यूट्रिशन चलाते हैं जो फिटनेस सप्लीमेंट बेचती है।। जगदलपुर में छुपा बैठा था साहिल खान

रायपुर एसएसपी बोले -

एसएसपी रायपुर संतोष कुमार सिंह ने कहा, आनलाइन क्रिकेट सट्टा खिला रहे सटोरियों की रायपुर पुलिस लगातार धरपकड़ कर रही है। महादेव समेत कई आनलाइन सट्टा एप,बेवसाइट को प्रतिबंधित करने के बाद नए-नए नाम से एप संचालित हो रहे है।

डोमेन पर निगरानी का काम केंंद्र सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत है। जिन डोमेन की शिकायत की जाती है, उन्हें ही ब्लाक किया जाता है। इसके अलावा अन्य डोमेन पर कोई कार्रवाई नहीं होती। आनलाइन गेमिंग के सिस्टम को पूरी तरह बंद करने के उपाय निकाले जा रहे हैं