वैश्विक तापमान बढ़ने के साफ संकेत से मौसम हो रहा प्रकृति के हाथों हाईजैक,,, मौसम के लगातार बदलाव से आम जन जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव

वैश्विक तापमान बढ़ने के साफ संकेत से मौसम हो रहा प्रकृति के हाथों हाईजैक,,,  मौसम के लगातार बदलाव से आम जन जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव

संवाददाता हरी देवांगन

जिला उपमुख्यालय चांपा:  इस वर्ष छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि पूरे देश में लगातार मौसम में भारी उतार चढ़ाव का दौर चल रहा है,यूं तो आम तौर पर बारिश का मौसम प्रतिवर्ष मार्च के महीने में होली के साथ ही समाप्त हो जाता है, लेकिन इस वर्ष जिस तरह से होली संपन्न होने के बाद भी मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव के चलते माध्यम से लेकर भारी बारिश सहित आंधी तूफान का दौर दिखाने को मिल रहा है उससे साफ संकेत मिल रहा है कि वैश्विक तापमान में जिस तरह बढ़ोतरी हो रहा है उसका प्रतिकूल प्रभाव इन दिनों हमें स्पष्ट

देखने को मिल रहा है, वैसे तो वैश्विक तापमान में लगातार बढ़ोतरी का कई संकेत हमें देखने सुनने को मिलते रहे हैं, जिसका नतीजा वर्तमान दौर में देखा जा रहा है, इस वर्ष गर्मी के साथ ही लगातार मौसम में बदलाव एवं गरज के साथ हल्की-फुल्की बारिश का दौर रुकने का नाम नहीं ले रहा है, और अन्य सालों के अपेक्षा अप्रैल माह में हमें जो गर्मी का एहसास होता रहा है वह गर्मी का एहसास लगातार बदली सहित बारिश के कारणों से अपने चरम पर पहुंचने के पहले ही तापमान लगातार गिरने से गर्मी अपने उच्चतम तापमान पर नहीं पहुंच पा रहा है,इसके पूर्व भी विश्व स्तर पर इस तथ्य को लेकर गहन चिंता जाहिर की जान चुकी है,कि पूरे विश्व में बढ़ती हुई तापमान परेशानी का सबक बन रहा है, और आज जो मौसम में लगातार भारी परिवर्तन हो रहा है यह उसी का नतीजा समझा जा सकता है, स्थानीय स्तर पर छत्तीसगढ़ के

जांजगीर-चांपा जिले के मौसम एवं तापमान की बात करें तो लगातार मौसम सहित वातावरण में बदलाव से जहां एक ओर लोगों के सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने से अपने आप को बचाना दुबर हो रहा है,सुबह अथवा सायं काल लगातार मौसम में परिवर्तन होते रहने से दोपहर तक भीषण गर्मी तो शाम को आंधी बारिश या फिर सुबह होते ही मौसम में आद्रता होने से चंद घंटे के अंदर ठंडी गर्मी दोनों का प्रभाव शरीर को झेलना इस वर्ष आम की बात हो रही है, इस संदर्भ में समाचार लिखे जाने के दौरान जांजगीर चांपा जिले में प्रातः 10:00 बजे आंधी के साथ झमाझम बारिश का एक दौर समाप्त होने के बाद भी आसमान में घनघोर घटा का जमवाड़ा बना हुआ है,जो फिलहाल आने वाले चंद् घंटे के अंदर अथवा शाम को फिर एक बार मौसम में बड़ा तब्दीली का संकेत दे रहा है,,,।