अंतरिक्ष के पास में ही है यह शहर !

अंतरिक्ष के पास में ही है यह शहर !

अमेरिका: दक्षिण अमेरिका के देश पेरू में बसा शहर ला रिनकोनाडा शहर दुनिया का सबसे ऊंचा शहर है. इसकी ऊंचाई 5500 मीटर है. ला रिनकोनाडा को अंतरिक्ष के सबसे करीब शहर माना जाता है.

दुनिया में सबसे ऊंची जगह माउंट एवरेस्ट है. जिसकी ऊंचाई 8849 मीटर है. वहीं भारत की सबसे ऊंची जगह कंचनजंगा है. यह सिक्किम में नेपाल और भारत की सीमा पर स्थित है. जिसकी ऊंचाई 8586 मीटर है. लेकिन क्या आपको पता है. दुनिया का सबसे उंचा शहर कौनसा है.

दक्षिण अमेरिका के देश पेरू में बसा शहर ला रिनकोनाडा शहर दुनिया का सबसे ऊंचा शहर है. इसकी ऊंचाई 5500 मीटर है. ला रिनकोनाडा को अंतरिक्ष के सबसे करीब शहर माना जाता है.

इस शहर की ऊंचाई समुद्र तल से 16,000 फ़ुट है. पेरू के एंडीज़ में माउंट अनानिया के ऊपर यह बसा है. पूरे साल इस जगह का तापमान ज़्यादातर माइनस में ही रहता है.

ला रिनकोनाडा शहर एक सोने की खदान के पास बसा हुआ है. यह काफी पुरानी सोने की खनन बस्ती है. आज भी लोग यहां सोना लेने के लिए आते हैं.

इस शहर की आबादी लगभग 60,000 के आसपास है. साल 2000 के बाद से इस शहर में 200% आबादी में से ज़्यादा की बढ़ोतरी हुई है.

ला रिनकोनाडा इतनी ऊंचाई पर स्थित है. इसके चलते यहां ऑक्सीजन का स्तर काफी कम है. सामान्य इलाको से तुलना की जाए तो ला रिनकोनाडा में 50% कम ऑक्सीजन है. यहां रहने वालों का शरीर इतनी ऑक्सीजन में भी जीवित रहता है. लेकिन कोई अगर बाहर से यहां आए तो उसके लिए मुश्किल होगी