लुटे हुए तीन मोबाइल iPhone12, घटना में प्रयुक्त एक मोबाइल vivo, घटना में प्रयुक्त 1 एक्सेस मोटरसाइकिल ,घटना के समय पहने हुए कपड़े, को जप्त

लुटे हुए तीन मोबाइल iPhone12, घटना में प्रयुक्त एक मोबाइल vivo, घटना में प्रयुक्त 1 एक्सेस मोटरसाइकिल ,घटना के समय पहने हुए कपड़े, को जप्त

संवादाता रितेश बंजारे 

दुर्ग: दिनांक 18/11/2023 को फ्लिपकार्ट के डिलीवरी बॉय रवि देवागंन पिता राजेन्द्र देवागंन उम्र 19 साल निवासी शाक्ति नगर दुर्ग के द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की 14/11/2023 तारीख को फ्लिपकार्ट में apple आईफोन- 12 की चार मोबाइल के लिए रिक्वेस्ट भेजा गया है दिनांक 18/11/23 , 4 मोबाइल लेकर डिलीवरी बॉय बताए गए पते पर ब्राम्हणपारा पर चला गया ब्राम्हणपारा जाने के बाद में उस लोकेशन से दिए गए मोबाइल नंबर पर फोन लगाया जो आरोपी ग्राहक दिए गए एड्रेस की जगह ग्राम मोहलाई आ जाओ अभी मैं यहीं रह रहा हूं बताया डिलीवरी बाय उस पते पर गया

 तो आरोपी ग्राहक द्वारा बोला गया कि मोबाइल के डब्बे को खोलकर दिखाओ जैसे ही उसने एक डब्बे मोबाइल खोल कर दिखाया और बाकी तीन मोबाइल को भी बाहर निकाल कर रखवाकर आरोपी क एक अन्य साथी जो एक्सेस गाड़ी में बैठा हुआ था तीनों मोबाइल को लुट कर ले गए एक मोबाइल वहीं गिर गया। प्रार्थी के द्वारा दोनो आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा था जिससे प्रार्थी रवि देवागंन एक्सेस गाडी से घसीटते हुये उसके पैर में चोट आ गया। इस की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 677/2023 धारा 394, 120बी भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। श्रीमान् पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राम गोपाल गर्ग के मार्गदर्शन/निर्देशन में, एवं अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री अभिषेक झा, तथा नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री मणि शंकर चन्द्रा के निर्देशन में एवं थाना प्रभारी महेश ध्रुव के नेतृत्व में एक टीम आरक्षक आलउवूदीन शेख व लव पाण्डेय के द्वारा पता तलाश के लिए लगाया गया विवेचना के दौरान घटनास्थल से शुरू किया गया जहां घटना स्थल का मुआयना किया गया आसपास के सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया और जिस नंबर से कॉल आया था उसको साइबर की मदद से , लोकल मुखबीर से भी इस प्रकार के वारदात करने वाले की पूछताछ की जा रही थी तकनिकी साक्ष्य और मुखबिर के आधार पर दो लड़को को पकड़ा गया जिनसे पूछताछ करने पर घटना को करना स्वीकार किया 01 विधि से संघर्षरत् बालक के पास से एक आईफोन और घटना में इस्तेमाल

 किया हुआ फोन vivo जिसमें जिसमें फर्जी सिम उपयोग हुआ था, घटना के समय पहने कपड़े को निशानदेही पर जप्त किया गया है तथा दूसरे विधि से संघर्षरत् बालक के पास से दो आईफोन, ब्लैक कलर की गाड़ी एक्सेस सीजी 07 सीएच 3430 मोटरसाइकिल और घटना के समय पहने हुए कपड़ों को जप्त किया गया है घटना के समय इस्तेमाल किया हुआ फर्जी सिम को घटना के बाद में नयापारा चौक के आगे रास्ते में फेंक देना बताया है जो सिम पता तलाश करने पर नहीं मिला जिसका पंचनामा पथक से तैयार किया गया है. घटना में फर्जी सिम का उपयोग करने वालों की पता-तलाश किया जा रहा है। दोनों विधि से संघर्षरतू बालकों के द्वारा उम्र संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत किए गए हैं दोनों विधि से संघर्षरत बालकों को बाल न्यायालय दुर्ग पेश किया जाता है उक्त कार्यवाही में निरीक्षक महेश ध्रुव, उप निरीक्षक खगेन्द्र पठारे, लव पाण्डेय, आलउद्दीन शेख एवं सायबर सेल प्र.आर. चन्द्रशेखर बंजीर आरक्षक विक्रांत यदु की भूमिका रही.