छत्तीसगढ़ के उभरते यूट्यूबर छत्तीसगढ़िया प्रेम का झांपी दर्शन डूमहा पुरी धाम में स्वागत सम्मान

छत्तीसगढ़ के उभरते यूट्यूबर छत्तीसगढ़िया प्रेम का झांपी दर्शन डूमहा पुरी धाम में स्वागत सम्मान
छत्तीसगढ़ के उभरते यूट्यूबर छत्तीसगढ़िया प्रेम का झांपी दर्शन डूमहा पुरी धाम में स्वागत सम्मान

छत्तीसगढ़ स्टेट हेड धीरेंद्र जायसवाल

तिल्दा नेवरा-छत्तीसगढ़ के उभरते यूट्यूबर छत्तीसगढ़िया प्रेम का दो दिवसीय झांपी दर्शन मेले में स्वागत सम्मान किया गया। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़िया प्रेम यूट्यूब चैनल के द्वारा परम पूज्य घासीदास बाबा की जेस्ट सुपुत्री ज्येष्ठ सुपुत्री शहोद्रा ( शुभद्रा ) की स्थली डुमहा पुरी धाम का छत्तीसगढ़ में पहली बार यूट्यूब में वर्णन को दर्शाया गया जिसके लिए छत्तीसगड़िया प्रेम यूट्यूब चैनल को सम्मानित किया गया।

इसी प्रकार और शॉर्ट फिल्म संदेश वाचक, (तीजा में भाई के माया, किसान हमार पहचान, दाई दादा के दुख, गरीब के देवरी, जोगी कुवा धाम, बड़े भाई हे देवता समान, बहु भी आखिर बेटी हे, दुर्गा दाई के चमत्कार, गणेश महिमा ) जैसे सुपर हीट शॉर्ट फिल्म बनाया गया जिसे आप लोगो के द्वारा बहुत पसंद किया गया जिससे हमें और अच्छे संदेश वाहक परिवारिक शॉर्ट फिल्म बनाने की प्रेरणा मिलती है..

में प्रत्येक वर्ष की तरह ईस वर्ष भी दिनांक 08 व 09 मार्च 2023 को दो दिवसीय झांपी मेला के रूप में मनाया गया। जिसमें सतनामी समाज के साथ साथ समुचा समाज के लोगों ने मेला में पहुंच कर डुमहा पुरी धाम का दर्शन किया । भोजन भंडारा रखा गया जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने सतनाम प्रसादी ग्रहण किए। कलाकारों ने गुरु घाॅसीदास बाबा एवं माता शहोद्रा के महानता व जिवन पर गीत , प्रवचन तथा संगीत सुनाकर दर्शनार्थीयों को सही दिशा की ओर ले जाने का प्रयास किया । " छत्तीसगढ़ीया प्रेम " शार्ट मुवी कलाकारों के द्वारा माता के उपर बनाया गया फिल्म के निर्माता निर्देशक प्रेम बंजारे व सभी अभिनय कर्ता रतन सोनवानी, लछनी सोनवानी, बुधेश्वर बांधे, पंडीत दिलीप शास्त्री, दिलकुमारी बघेल, प्रेम बंजारे, नेहा जांगड़े,लखन राय, गणेश घृतलहरे, रूपचंद पुरेना को डुमहा धाम निवासी देवान परिवार द्वारा प्रेम सम्मान किया गया । मंच संचालक सुखचंद भास्कर व दिनेश चेलक का विशेष योगदान रहा । मेला के धर्म मंच में वरिष्ठ कलाकार मनोज आडिल, शशि सतनामी, द्वारिका बर्मन, रतन सोनवानी, ॠषि कुर्रे, पंडीत दिलीप शास्त्री, पंडीत क्रिष्ना महिलांगे, दिलीप नवरतन, शिवा जांगड़े, चंदन बांधे एवं अन्य कलाकारों ने प्रस्तुति दी ।