भारत माता वाहिनी समूह का गठन किया गया

भारत माता वाहिनी समूह का गठन किया गया

ब्यूरो रिपोर्टर राजूपाल 

सिमगा: केंद्र सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना जनपद पंचायत सिमगा के 104 पंचायत में से 8 से 10 पंचायत में भारत माता वाहिनी समूह का गठन किया गया है ।जिसमें हथबन्ध पंचायत में भारत माता वाहिनी समूह की महिलाओं के द्वारा निरंतर सतत कार्य कर रही है।*

*नशा नाश की जड़ है इसकी रोकथाम के लिए महिला समूह के द्वारा स्कूल एवं आईटीआई सेंटर हथबंद में जाकर और प्रचार प्रसार जागरूकता कार्यक्रम किया गया ।निर्वाचन एवं निश्पक्ष मतदान के बारे में भी जानकारी दिया गया । विद्यालय में अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं को मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक साधनों का सही और सदुपयोग करने के लिये प्रेरित किया गया। मोबाइल स्कूल में नहीं लाना है जानकारी दिया गया ।समूह के द्वारा निरंतर आए दिन कुछ ना कुछ कार्यक्रम किए जाते हैं भारत माता वाहिनी समूह के संरक्षक कमल सचिव पूर्व सरपंच विद्या वर्मा अध्यक्ष प्रेमलता निषाद सविता बांधे आरती जांगड़े दिलीप यादव थकेश चतुरे तारिणी ध्रुव पारो यादव समूह के अन्य लोग उपस्थित थे।*