कलेक्टर ने किया जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण

कलेक्टर ने किया जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण

मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की ली जानकारी*

*जिलाधीश ने ब्लड डोनर से मिलकर उनको मोटिवेट किया एवं उनके साथ फोटो भी खिचवाया तथा सेल्फी जोन मे जाकर लोगों को ब्लड डोनेशन के प्रति जागरूक किया*

*बेमेतरा 16 दिसम्बर 2023: कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने आज शनिवार को जिला चिकित्सालय बेमेतरा का औचक निरीक्षण कर मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को मरीजों का इलाज पूरी संवेदनशीलता के साथ करने के निर्देश दिए एवं मरीजों के इलाज के लिए डॉक्टर एवं दवाइयां आदि की समुचित उपलब्धता होने की बात कही | इस दौरान उन्होंने चिकित्सालय के शौचालयों की सफाई के संबंध में विस्तृत जानकारी ली।

उन्होंने कहा कि मरीजों को मिलने वाले सभी स्वास्थ्य सुविधा समय पर उपलब्ध हो मरीजों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। कलेक्टर ने ओपीडी में डॉक्टर स्टाफ की उपस्थिति और मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं के साथ साथ अस्पताल परिसर की साफ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने की बात कही। विधायक एवं कलेक्टर ने अस्पताल के ओपीडी कक्ष, आईसीयू कक्ष, महिला-पुरुष मरीज वार्ड, शिशु वार्ड और पोषण पुनर्वास केंद्र, एचडीयू वार्ड, आई वार्ड, आइसोलेशन वार्ड, सर्जरी वार्ड, ब्लड बैंक सहित विभिन्न कक्षों का बारीकी से निरीक्षण किया।

              जिलाधीश ने निरिक्षण के दौरान अस्पताल से संबंधित चल रहे कंस्ट्रक्शन वर्क की जानकारी ली एवं उसकी प्रगति पर चर्चा की और आने वाले समय में किसी प्रकार की कोई समस्या ना आये इसकी उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए | उन्होंने अस्पताल की उचित व्यवस्था के लिए निर्माण एजेंसी को बुलाकर एस्टीमेट प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया | इसके अतिरिक्त प्रगतिशील पार्किंग शेड जो कि नगर पालिका के माध्यम से किया जा रहा है इसकी बेहतर ढंग से और शीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया | इसके पश्चात् उन्होंने जिला चिकित्सालय बेमेतरा में ड्रेनेज की समस्या से जल्द ही कार्यवाही कर ठीक करने के लिए आश्वासन दिया |      

              कलेक्टर ने कायाकल्प स्वच्छ अस्पताल योजना जो कि वर्तमान में चल रही है उसकी प्रगति की जानकारी ली | ब्लड डोनेशन कैंप जो कि आज जिला चिकित्सालय बेमेतरा में संचालित किया जा रहा है उन सभी ब्लड डोनर से मिलकर उनको मोटिवेट किया एवं उनके साथ फोटो भी खिचवाया तथा सेल्फी जोन मे जाकर लोगों को ब्लड डोनेशन के प्रति जागरूक करने के लिए उत्सुक किया |