सक्ति में आई पी एल के हर मैच पर लग रहा है करोड़ों रुपए का सट्टा

जिला संवाददाता रामखिलावन यादव 

जांजगीर चांपा भाजपा के बड़े बड़े नेता के द्वारा धरना प्रदर्शन करते हुए कहा गया था की भाजपा का सत्ता में आते ही सट्टा खेलने वालों पर बड़ी कार्यवाही की जाएगी सक्ति नगर जिसे सट्टा का गढ़ माना जाता है उन्हे मुक्त कराया जायेगा कुछ दिन पूर्व ही नंदेली भाठा में भाजपा द्वारा कहा गया था की सक्ति में करोड़ों रुपए का सट्टा होता है और हमारा सत्ता आते ही सक्ति में सट्टा का खेल नहीं होगा और सक्ति नगर सट्टा मुक्त होगा वही भाजपा द्वारा नगर पालिका के सामने धरना प्रदर्शन में कहा गया था की सक्ति सट्टे का गढ़ है आरोप लगाया था

इन भाजपा नेताओं को सक्ति नगर में सट्टा का खेल नहीं दिख रहा है क्या अब किसके शह पर सट्टा का खेल चल रहा है क्या अब इनके शह पर सट्टा चल रहा है क्या इन भाजपाइयो द्वारा सक्ति के सट्टे का गढ़ कह कर आरोप लगाया जा रहा था अब कहां हैं भाजपा सत्ता में आने के बाद नगर में आई पी एल सट्टा का कारोबार बिना रोक टोक और धडल्ले से चल रहा है अब क्या भाजपा नेताओ के संरक्षण में आई पी एल का सट्टा चल रहा है क्या कुछ दिन पहले सट्टे का राग अलापने वाले बी जे पी एन लोगो पर कार्यवाही क्यों नहीं करवा पा रही है आई पी एल में लग रहे करोड़ों रुपए के दाव हर बाल पर लग रहे है लाखो रुपए आई पी एल आरंभ होते ही खाईवाल सटोरिए बल्ले बल्ले सट्टे के दलदल में

फसकर कई घर हो रहे बर्बाद सक्ति थाना क्षेत्र सट्टा कारोबारियों का गढ़ है सट्टा खेल संरक्षण देने का काम राजनीतिक संरक्षण के लिए नेता की सट्टा के खेल को संरक्षण के बदले धनराशि देते है पुलिस सट्टे के खेल के छोटे प्यादो को पकड़कर अपनी पीठ थपथपाने का खेल खेलते आ रहे है आई पी एल मैच का सीजन सट्टा कारोबारियों के लिए किसी त्यौहार से कम नहीं होता आई पी एल के प्रत्येक मैच में करोड़ों रुपए का सट्टा लगाया जा रहा है लेकिन पुलिस कभी भी इस खेल में शामिल बड़े खिलाड़ियों एवम खाई वाले के गिरेबा में हाथ नही डालती आई पी एस पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने पदभार ग्रहण करते हुए कहा था सट्टे सहित अवैध कारोबार करने वालो पर कड़ी कार्यवाही करने की बात कही थी जिससे नगर के लोगो को विश्वास हुआ था की नगर में अब आई पी एल सट्टा नही चल पाएगा परंतु सक्ति नगर में प्रतिदिन करोड़ों रुपए का आई पी एल मैच में दांव लगा रहे है कई घर के युवा वर्ग पूरी तरह बर्बाद हो रहे है जिसके चलते गलत संगत में पड़कर अवैध काम को अंजाम दे रहे हैं