नाकोडा पाईप इम्पेक्स प्लांट में मजदूरों की मांग पुरा होने के बाद हड़ताल खत्म...

नाकोडा पाईप इम्पेक्स प्लांट में मजदूरों की मांग पुरा होने के बाद हड़ताल खत्म...
नाकोडा पाईप इम्पेक्स प्लांट में मजदूरों की मांग पुरा होने के बाद हड़ताल खत्म...

तिल्दा नेवरा : समीपस्थ क्षेत्र के ग्राम खम्हरीया मे संचालित । श्री नाकोडा पाईप इम्पेक्स प्लांट में इंटक के वरिष्ठ श्रमिक नेता चिंतामणि डोंगरे के मार्गदर्शन में। युवा उभरते हुए, नये मजदूर नेता दिलीप कुमार वर्मा के नेतृत्व में। यहां के मजदूरों ने बीते कल बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे थे। यहां के कर्मचारियों ने संयंत्र के मेन गेट पर पंडाल लगाकर बैठे रहे। वही किसी को भी काम पर नहीं जाने दिया गया। तब मजबूरन श्री नाकोडा पाईप इम्पेक्स प्रबंधन खम्हरीया को यहा के मजदूरों की मांगो को पुरा करना पडा।

गौरतलब हो कि इंटक यूनियन के अध्यक्ष दिलीप कुमार वर्मा ने बताया कि मजदूरों द्वारा मांगी गई। सभी मांगो मे कुछ को छोडकर सभी मांगे पुरा किया गया। मांगे जो पुरा कीया गया मसलन छत्तीसगढ़ शासन द्वारा निर्धारित निम्नतम मजदूरी प्रदान करना। पी. एफ. काटना, ई. एस. आई. का सुविधा प्रदान करना। पेमेट स्लीप देना। बैक के माध्यम से पेमेंट करना। सुरक्षा साधन उपलब्ध करना। आठ घंटे से ज्यादा काम करने पर ओवर टाईम डबल देना आदि मागो को माना गया। जिसे प्रबंधन द्वारा लिखित में दिये जाने पर ही मजदूरों ने हड़ताल खतम किया ।

ज्ञात हो कि इंटक यूनियन के वरिष्ठ नेता श्री चिंतामणि डोंगरे जी एवं दिलीप कुमार वर्मा के नेतृत्व में यह तीसरी बडी उपलब्धि है। पहले श्री सीमेंट सीमेंट मे मागो को दिलाया गया। दूसरा तिल्दा नेवरा बरतोरी के विकास मेटालीक एंड एनर्जी मे मजदूरों के मांगो को दिलाया गया। तीसरा ये श्री नाकोडा पाईप इम्पेक्स प्लांट में मजदूरों के मांगो को दिलाया गया।

SS NEWS से रिपोर्टर धीरेंद्र जायसवाल