भगवान श्री भोलेनाथ को समर्पित हुए नंदी बैल का आकस्मिक निधन से भक्त हुए निराश

भगवान श्री भोलेनाथ को समर्पित हुए नंदी बैल का आकस्मिक निधन से भक्त हुए निराश

जिला संवाददाता रामखिलावन यादव कमरीद

कमरीद स्थानीय ग्राम कमरीद में आज दिनांक 28.3.24को भगवान भोलेनाथ को भुल्ला कश्यप के द्वारा समर्पित नंदी बैल का आकस्मिक निधन हो गया है जिससे सुनते ही गांव में कौतूहल मच गया और नंदी के दर्शन हेतु लोगो का भीड़ उमड़ पड़ी सभी ने अश्रु पुरीत श्रद्धांजलि अर्पित किए यह नंदी एकदम सीधा साधा एवम भोला भाला था यह किसी भी बच्चे तक को आज तक कोई नुकसान नहीं पुहुचाया है और नही किसी युवा वर्ग एवम वृद्ध को हानि नहीं पहुंचाया है इस स्वभाव के ही कारण सभी लोग इस नंदी का पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त किया करते थे यह नंदी भगवान शिव के भक्तों के घर घर जाकर अन्ना जल आहार ग्रहण किया करते थे और अपने भक्तो को आशीर्वाद प्रदान किया करते थे यह नंदी भगवान शिव भोले का साक्षात नंदी का रूप था सभी ग्रामीण इस नंदी का पूजन किया करते थे जिसका आज 28.3.24को आकस्मिक निधन हो गया और भगवान शिव भोले के शिवालय को प्रस्थान कर गए

इस नंदी के मृत हुए शरीर को वैदिक विधी विधान से श्री भरत तिवारी जी के हाथो से कराया गया जिसमें गांव के लोग एकत्रित हो कर जे सी बी से गड्डे खुदवाकर वैदिक विधी विधान से पूजा अर्चना कर मिट्टी में जमीन के अंदर किया गया एवम इसकी आत्मा की शांति हेतु शांति पाठ किया गया एवम उपस्थित हुए सभी शिव भक्ति ने आंखो में आंसुओ लिए अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित किया श्रद्धांजलि अर्पित करने वाले भक्त डॉक्टर रामखिलावन यादव ,दिनेश यादव , रामधन यादव,रामरतन यादव ,शांति कश्यप ,चंद्रेश यादव ,कन्हैया यादव कुनाल यादव , भरत तिवारी जी आदि भक्तो ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर भगवान श्री भोले नाथ जी से विनती की इस जीवन मरण की चक्र से इस नंदी को मुक्ति प्रदान करे की कामना की 

इस नंदी महाराज जी के आत्मा की शांति हेतु जमुना देवी यादव कीर्तन मंडली द्वारा भजन कीर्तन किया गया जिसमें जमुना देवी यादव,रंजीता यादव ,छाया ,तनिषा यादव , भरत तिवारी एवम परिवार ,पूर्णिमा यादव भोला राम यादव एवम परिवार रामनाथ कौशिक एवम परिवार के भजन कीर्तन करते इस नंदी की आत्मा की शांति हेतु कामना की