खरोरा जोन में सम्पन्न हुआ माइक्रोप्लानिंग कार्यशाला

खरोरा जोन में सम्पन्न हुआ माइक्रोप्लानिंग कार्यशाला

रिपोर्टर रोहित वर्मा 

 खरोरा: विकासखण्ड तिल्दा में प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक एवं हाई/ हायर सेकेंडरी स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के शिक्षा में गुणवत्ता सुधार हेतु शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के जमीनी स्तर पर माइक्रोप्लानिंग कर डाटा का अध्ययन, विश्लेषण एवं क्रियान्वयन, अकादमिक मोनिटरिंग में कसावट लाने, बच्चों की उपलब्धि में सुधार हेतु सत्र 2023-24 में सभी के व्यक्तिगत एवं सामूहिक परिणाम मूलक प्रयास करने के उद्देश्य से सफलता एवं गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने हेतु माइक्रोप्लानिंग कमेटी का गठन किया गया है तथा योजनाओ को उचित ढंग से संचालन हेतु ब्लॉक नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। उक्त कमेटी के द्वारा विभिन्न योजनाओं की जानकारी, क्रियान्वयन, मूल्यांकन आदि पर चर्चा हेतु कार्यशाला का आयोजन किया जाना सुनिश्चित है। पूरे विकासखण्ड को छः जोन में विभाजित किया गया है*

             *माइक्रोप्लानिंग कार्यशाला का शुभारंभ शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला प्रांगण केशला में श्री बी. एल. देवांगन जी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी तिल्दा, श्रीमती रजनी मिंज जी संकुल प्रभारी प्राचार्य खरोरा, श्री प्रकाश गिलहरे जी संकुल प्रभारी प्राचार्य पचरी, श्री दीपक गुप्ता जी संकुल प्रभारी प्राचार्य घिवरा, श्री पी श्रीलाल नायर जी प्रभारी प्राचार्य ईल्दा, श्री अशोक कोशले जी संकुल प्रभारी प्राचार्य कनकी प्रतिनिधि, श्रीमती मिनी मैडम जी संकुल प्रभारी प्राचार्य भड़हा प्रतिनिधि आप सभी के द्वारा माँ सरस्वती जी की पूजा अर्चना कर प्रारम्भ किया गया। इस कार्यशाला में खरोरा, घिवरा, कनकी, ईल्दा, पचरी और भड़हा संकुल समन्वयकगण एवं समस्त प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक संस्था प्रमुखगण सम्मिलित हुए। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री बी. एल. देवांगन जी ने अपने उद्बोधन में अपने विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों के हितों को सर्वप्रथमिकता प्रदान करने की बात कही साथ ही सभी कार्यक्रमो को समय का समायोजन करते हुए अपने विद्यालयों में संचालित करने को कहा गया।

सभी 15 सदस्यीय टीम ने प्राप्त अपने अपने जिम्मेदारी योजनाओं के विषय में क्रमशः विस्तार से चर्चा किये साथ ही योजनाओं के क्रियान्वयन में आने वाली कठिनाई व समस्याओं के समाधान के उपाय भी बताए गये। कार्यशाला में उपस्थित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को आनंदपूर्ण माहौल की अनुभूति हुई। संकुल केंद्र पचरी के संकुल प्रभारी प्राचार्य श्री प्रकाश गिलहरे जी ने सबको आपसी सामंजस्यता से सभी कार्यो को संपादित करने पर बल दिया गया। संकुल समन्वयक खरोरा श्री देवेंद्र सिंह ठाकुर जी ने सम्माननीय विकासखण्ड शिक्षाधिकारी श्री बी.एल. देवांगन जी की गरिमामयी उपस्थिति के लिए उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किए साथ ही सभी की उपस्थित हेतु हृदयतल से बड़े ही आत्मीयता से आभार व्यक्त किये। कार्यशाला में सफल संचालन के जिम्मेदारी निनवा समन्वयक श्री नरोत्तम ध्रुव जी ने बखूबी निभाया*