तेज रफ्तार ट्रेलर ने यात्री बस को टक्कर मारा

तेज रफ्तार ट्रेलर ने यात्री बस को टक्कर मारा
तेज रफ्तार ट्रेलर ने यात्री बस को टक्कर मारा

बिलासपुर: में शुक्रवार की देर रात कोरबा-अंबिकापुर नेशनल हाईवे में तेज रफ्तार ट्रेलर ने यात्री बस को टक्कर मार दिया और पलट गया। इस हादसे में ट्रेलर में दबने से चालक की मौत हो गई। वहीं, बस सवार 10 यात्री भी घायल हो गए। घायल यात्रियों को इलाज के लिए CIMS में भर्ती कराया गया है। हादसा कोनी थाना क्षेत्र में हुआ है।

कोनी पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की रात करीब दो बजे जय महाकाल बस कोरबा की ओर जा रही थी। बस में करीब 50 यात्री सवार थे। बस अभी कोनी से निकलकर सेंदरी नेशनल हाईवे में बाइपास के पास पहुंची थी। उसी समय दीपका से कोयला लेकर ट्रेलर आ रहा था। ट्रेलर काफी तेज रफ्तार में था। बाइपास में ड्राइवर ट्रेलर को नियंत्रति नहीं कर सका और सीधे सामने से बस को टक्कर मार दिया। बस से टकराकर ट्रेलर अनियंत्रतित होकर पलट गया और उसके नीचे दबकर चालक की मौकेq पर ही मौत हो गई।

ट्रेलर की टक्कर से बस क्षतिग्रस्त हो गई।

अचानक हुए इस हादसे के दौरान बस यात्रियों को कुछ समझ नहीं आया। ट्रेलर ने जब बस को टक्कर, तब यात्रियों को जोरदार झटका लगा। बस सवार ज्यादातर यात्री गहरी नींद में थे। झटके से उनकी नींद खुली, तब हड़कंप मच गया। इस घटना में 10 यात्री भी घायल हो गए हैं। हादसे के बाद यात्रियों ने पुलिस के डायल 112 को कॉल किया। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। सभी घायलों को 112 की मदद से इलाज के लिए CIMS भेजा गया, जिसमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।

JCB की मदद से ट्रेलर को उठाया, तब निकली ड्राइवर की लाश

ट्रेलर पलटने के बाद उसका ड्राइवर केबिन में दब गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसके शव को निकालने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने रात में ही JCB मंगाया और ट्रेलर को सीधा किया, तब चालक के शव को बाहर निकाला जा सका। ड्राइवर मिथलेश राम पिता स्व. एमएस राम (50) झारखंड के चेचरिया का रहने वाला था।