राहगीर से लूटपाट करने वाले गिरोह पुलिस के गिरफ्त में ।

राहगीर से लूटपाट करने वाले गिरोह पुलिस के गिरफ्त में ।
राहगीर से लूटपाट करने वाले गिरोह पुलिस के गिरफ्त में ।

 रिपोर्टर विनेश कुमार मनहर

जांजगीर चाम्पा: दिनांक 05.09.2022 को प्रार्थी रितेश अग्रवाल निवासी सक्ती जिला सक्ती थाना नगरदा उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 04.09.2022 के 20.00 बजे लगभग कोरबा से अपने वाहन से डस्टर में सवार कुल 05 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा रास्ता रोककर गाली गलौज करते हुए प्रार्थी एवं उसके वापस सक्ती आते समय ग्राम मोहगांव एवं बरपाली कला के मध्य वाहन क्रमांक सीजी 11 ए एस 9200 परिवार से मारपीट कर सोने का चैन व कान की बाली एवं पाकिट से रकम लूट करने की सूचना पर अज्ञात 05 व्यक्तियो के विरूद्ध अपराध क्रमांक 134 / 22 धारा 394,294 भादवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

घटना से श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जांजगीर चांपा को अवगत कराया गया। आरोपियों के पता द्वारा प्रार्थी को तलब कर आरोपियों के हलिया एवं वाहन की जानकारी ली गई जो प्रार्थी द्वारा रात होने से श्रीमान महोदय विशेषगरी निर्देशित किया गया। जिसके पालन में विशेष टी पश्चात् कोरबा टाउन से घटना स्थल पहुंच मार्ग तक के सैकडो सी.सी.टी.व्ही फूटेज खंगाला गया। सी.सी. टीव्ही फूटेज के आधार पर आरोपियों के हुलिया के बारे में जानकारी मिली। इस प्रकार के हुलिया एवं वाहन के संबंध में जानकारी लेने मुखबीर लगाया गया। ग्राम बोतल्दा के मुखबीर द्वारा जानकारी दिया गया आमाडोल गांव का रहने वाला सुरेन्द्र पटेल सफेद रंग का डस्टर है जो अपने साथियों के साथ रात्रि में कोरबा सक्ती मार्ग में लूटपाट करता है। सूचना से श्रीमान पुलिस अधीक्षक जिला सक्ती श्री एम आर आहिरे भासे एवं अति. पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती गायत्री सिंह रापुसे को अवगत कराया गया।

तत्पश्चात् श्रीमान पुलिस अधीक्षक जिला सक्ती श्री एम आर आहिरे जी के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती गायत्री सिंह तथा अनुअघि पुलिस सक्ती श्री तस्लीम आरिफ के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नगरदा एवं विशेष टीम द्वारा संदेही सुरेन्द्र पटेल का पता तलाश कर दबिश देकर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर संदेही सुरेन्द्र पटेल के घटना दिनांक 04.09.2022 को अपने डस्टर वाहन से साथी हेमत पटेल, सतीश पटेल, चुन्नी पटेल, केशव पटेल के साथ घटना करना स्वीकार किया आरोपी सुरेन्द्र पटेल के निशानदेही में घटना के अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर एवं उनके निशानदेही में लूट की रकम बरामद किया गया। आरोपियों का नाम पता

02. हेंमत पटेल पिता चक्रधर पटेल 35 वर्ष सा. बोतल्दा थाना खरसिया जिला रायगढ 03. सतीश पटेल पिता पुरूषोत्म पटेल 30 वर्ष सा. बोतल्दा थाना खरसिया जिला रायगढ

04. चुन्नी लाल पटेल पिता किर्तन पटेल 49 वर्ष सा. दर्रामुडा थाना भुपदेवपुर जिला रायगढ हाल मु. फतेहगंज थाना करतला 05. केशव पटेल पिता सीताराम पटेल 34 वर्ष दर्रामुडा थाना भुपदेवपुर जिला रायगढ़

इस प्रकार लूट के अज्ञात आरोपियों के पता तलाश कर गिरफ्तार करने में जिला जांजगीर चाम्पा के विशेष टीम के सदस्य उनि सुरेश ध्रुव, सउनि संतोष तिवारी, प्र.आरक्षक मनोज तिग्गा, प्र.आर राजकुमार चन्द्रा, आर. रोहित कहरा एवं थाना नगरदा प्रमारी उनि सी.पी कंवर आर नान्ही यादव विकास बरेट, महेन्द्र कंवर, थाना स्टाफ का सराहनीय भूमिका