मौत की नींद सुलाने के बाद पेड़ से जा भिड़ा ट्रक, जड़ सहित कार पर गिरा

मौत की नींद सुलाने के बाद पेड़ से जा भिड़ा ट्रक, जड़ सहित कार पर गिरा
मौत की नींद सुलाने के बाद पेड़ से जा भिड़ा ट्रक, जड़ सहित कार पर गिरा

एक ट्रक और कई शिकार बाइक सवार को मौत की नींद सुलाने के बाद पेड़ से जा भिड़ा ट्रक, जड़ सहित कार पर गिरा, गाड़ी के हुए दो टुकड़े, 

बलौदाबाजार.: पलारी थाना क्षेत्र के कोदवा गांव में एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने दो बाइक सवार लोगों के साथ ही पांच लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. जिसमें एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. वहीं दूसरे की स्थिति गंभीर है. साथ ही चार अन्य घायल हैं, जिन्हें पलारी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक बस बीच सड़क पर सवारी उतार रही थी. इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक बस की ओर आ रही थी. स्पीड में होने के चलते ट्रक ड्राइवर ने नियंत्रण को दिया. जिससे ट्रक लोगों को चपेट में लेते हुए पेड़ से जा टकराई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि नीम का पेड़ जड़ से उखड़ गया और वहां खड़ी कार पर गिर गया. पेड़ गिरने से कार के भी दो टुकड़े हो गए.घटना की सूचना मिलते ही पलारी थाना प्रभारी प्रमोद सिंह मौके पर पहुंच घायलों को अस्पताल भेजने में जुटे रहे. थाना प्रभारी ने बताया कि यात्री बता रहे हैं कि बस वाला बीच सड़क पर बस खड़ी कर यात्री उतार रहा था और यात्री उतरकर सड़क पार कर रहे थे.

इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक आ गई और बाइक सवारों को टक्कर मारते हुए इनको भी चपेट में ले लिया. जिससे एक की मौत हो गई है, वहीं चार घायल हैं.मृतक की अभी तक कोई पहचान नहीं हुई हैआगे कार्रवाई के लिए पुलिस जुटी हुई है देखते हैं कितने देर बाद आरोपी पकड़ाए जाते हैं फिलहाल ट्रक ड्राइवर अभी घटनास्थल से फरार है वही रास्ते को देखें तो दोनों तरफ के किनारे में चाय सेंटर नाश्ता सेंटर व अवैध कब्जा भी है जिनके कारण इस प्रकार की दुर्घटना होती है आगे देखते हैं ग्राम पंचायत के द्वारा इस प्रकार की अवैध कब्जों को हटाते हैं या नहीं जिसके कारण इस प्रकार की दुर्घटना बनी रहती हैl

SS NEWS से रिपोर्टर गोविंद रात्रे ब्यूरो चीफ