नगर के अधिकांश चॉइस सेंटरों का आईडी हुआ ब्लॉक, हायर अथॉरिटी का अंधेर गर्दी चरम पर,,, आधार कार्ड के हितार्थी दर-दर भटकने को मजबूर

नगर के अधिकांश चॉइस सेंटरों का आईडी हुआ ब्लॉक, हायर अथॉरिटी का अंधेर गर्दी चरम पर,,,  आधार कार्ड के हितार्थी दर-दर भटकने को मजबूर

संवाददाता हरी देवांगन,,,

जिला उप मुख्यालय चांपा,,,, किसी उच्च संस्थान के द्वारा एक तरफा कार्यवाही की गाज गिरना किसे कहते हैं इसकी मिसाल देना है तो आधार कार्ड हायर अथॉरिटी की तुगलक की फरमान को बड़ा उदाहरण माना और समझा जा सकता है,,,

गौरतलब है कि जिला अप मुख्यालय चंपा क्षेत्र में लगभग पांच छ: ऐसे चॉइस सेंटर चल रहा था जहां आधार कार्ड से संबंधित समस्त कार्य संपन्न किया जाता था,पर कुछ माह पहले अज्ञात कारणों से एक तरफा कार्यवाही करते हुए तमाम चॉइस सेंटरों का आईडी ब्लॉक कर दिए जाने से इन चॉइस सेंटरों में आधार कार्ड से जुड़ी हुई तमाम गतिविधियों सहित कार्य पर विराम लग गया है जिससे क्षेत्रवासी ही नहीं आसपास के सैकड़ो ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले हितग्राहियों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,इस संदर्भ में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आधार कार्ड हायर अथॉरिटी मुख्यालय हैदराबाद से आए हुए कुछ अधिकारियों के द्वारा नगर के चॉइस सेंटर संचालकों से बिना किसी गंभीर जांच पड़ताल अथवा सलाह मशवरा के एक तरफा कार्यवाही करते हुए तमाम ऑनलाइन सेंटरों का तत्काल प्रभाव से आईडी ब्लॉक कर दिया गया है, इस गंभीर समस्या पर पूछे जाने पर कई चॉइस संचालकों से बस इतना ही ज्ञात हो सका की यह कार्यवाही हायर अथॉरिटी के द्वारा मनमानी कार्यवाही से उनके सेंटरों का आईडी ब्लॉक हो चुका है सो आधार कार्ड से संबंधित कार्य गंभीर रूप से प्रभावित चल रहा है, उन्होंने यहां तक बताया कि ब्लॉक आईडी कब खुल पाएगा यह अभी अनिश्चित के गर्भ में समाया हुआ है, ऐसे हालात में जहां एक ओर आधार कार्ड से जुड़ी हुई तमाम कार्यों के लिए हितग्राही दर-दर भटकने को मजबूर हो रहे हैं,तो वहीं दूसरी तरफ इस कार्य में लगे हुए लोगों के समक्ष अब रोजी-रोटी की समस्या उठ खड़ी हुई है, अब यहां पर गंभीर प्रश्न उठ खड़ा होता है कि आखिरकार चॉइस सेंटर के संचालकों को पर्याप्त कारण गिनाए बिना करवाई पूर्व चेतावनी के आईडी क्यों ब्लॉक कर दिया इसके पीछे का गहरा रहस्य क्या हो सकता है, यह प्रश्न अब तक अनुत्तरित बना हुआ है,वजह चाहे जो भी हो ऑनलाइन संचालकों को अपनी बात कहने का अवसर दिए बिना आईडी ब्लॉक करना यह हैदराबादी तुगलकी फरमान से कुछ अधिक गहराया राज समझा जा सकता है,,।

आधार कार्ड के हितग्राहियों से चांपा डाकघर आबाद,,, सैकड़ो ग्रामीण क्षेत्र से घिरा हुआ जिला उप मुख्यालय चांपा स्थित डाकघर में आधार कार्ड से जुड़ी हुई तमाम कार्य संपन्न होने से लोगों को राहत मिल रही है लेकिन यहां भी इस भीषण गर्मी के दौर में भीड़ को देखते हुए दूर दराज ग्रामीण क्षेत्रों से आए हुए मित्राग्रहियों को कई तरह के परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, इसके पहले संबंधित कार्य अनेकों स्थान में होने से हितग्राहियों को सहूलियत महसूस हो रहा था लेकिन अब हितग्राहियों को केवल एक ही स्थान निर्भरता होने से कई परेशानियों दो चार होना पड़ता रहेगा