दुकान में हुई चोरी एफआईआर के बाद कोई कार्यवाही नहीं!

दुकान में हुई चोरी एफआईआर के बाद कोई कार्यवाही नहीं!

मैं नरेन्द्र वर्मा ग्राम+पोस्ट केरसई तहसील फरसाबहार चौकी उपरकछार थाना तपकरा विधान सभा कुनकुरी (माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी का विधान सभा क्षेत्र) का एक छोटा सा दुकानदार हूं मेरा दुकान से लगा गोदाम का ताला तोड़कर दो अज्ञात चोरों द्वारा सामान का चोरी करते वक्त मेरे दुकान का पड़ोसी के द्वारा दिनाँक 15/04/2024 समय रात्रि 11.05 बजे फोन कर के सूचना दिया गया की तुम्हारे दुकान के पीछे का गोदाम में कुछ लोग घुसे हैं एवं ताला तोड़ने का आवाज आया ऐसा मुझे जानकारी मिला तो मैं गांव के कुछ लोगों को लेकर अपने दुकान के पास पहुंचा तो दो व्यक्ति जो की मेरे गोदाम में घुस कर सामान को बाहर निकालते हुए देखा गया और हमलोगों के द्वारा उनको पकड़ने का कोसिस किया गया तो चोरों ने

पत्थल से मारना चालू कर दिए जिसमे हमारे गांव के दो व्यक्ति को चोट लगा और वे भागने में सफल हो गए लेकिन उनका मोटर साइकिल BAJAJ CT 110 X को हम लोगों के द्वारा पकड़ा गया जो की बिना नम्बर प्लेट का था उसके बाद हमारे ग्राम पंचायत केरसई के सरपंच के माध्यम से चौकी प्रभारी श्री रामनाथ राम को सूचना दिया गया एवं वे रात को ही घटना स्थल में आए एवं मुवायना किए और चौकी प्रभारी ने मोटर सायकल को अपने कब्जे में लिया तत्पश्चात काफी रात हो जाने की वजह से मैं दिनांक 16/04/2024 दिन सोमवार सुबह 8.30 बजे FIR का आवेदन किया गया लेकिन आज दिनांक 17/04/2024 को साम तक कोई कार्यवाही नहीं किया गया है

बाइक का चेचिस नंबर एवं इंजिन नंबर से बाइक का ओनर का पता एड्रेस मिलने के बावजूद पुलिस अभी तक एक्सन मोड में नही आया है और चोरों को पकड़ने में लापरवाही बरती जा रही है।