तिल्दा नेवरा सासाहोली में 26 सितंबर से होगी सुधा वर्षा

तिल्दा नेवरा सासाहोली में 26 सितंबर से होगी सुधा वर्षा
तिल्दा नेवरा सासाहोली में 26 सितंबर से होगी सुधा वर्षा

12 बरस के उम्र से किशोरी आराध्या पांडेय फहरा रही धर्म ध्वज ,

तिल्दा-नेवरा: क्वांर नवरात्रि के पावन पर्व पर मां दुर्गा पूजन के साथ साथ ज्ञान गंगा श्री मद भागवत महापुराण का आयोजन आगामी 26 सितंबर से रायपुर जिला तिल्दा नेवरा परिक्षेत्र सासाहोली, स्कूल के समीप सामुदायिक भवन में किया जा रहा है ।इस आयोजन को लेकर क्षेत्र के प्रमुख गण जुटे हुए हैं । श्री मद भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का कथा वाचक रायपुर निवासी किशोरी आराध्या पांडेय जी होंगे जो छोटी सी उम्र में धर्म ध्वज फहरा रही है ,सन 2004 में अवतरित हुई कथा ब्यास किशोरी आराध्या पांडेय जी जो वर्तमान में कक्षा 12वी मे गणित विषय को लेकर अध्ययनरत हैं ।

इन्होंने इतनी छोटी सी उम्र से अनेक किताब जीती है । भाषण प्रतियोगिता में मुख्यमंत्री के हाथो सम्मानित किया गया है वहीं वाद विवाद प्रतियोगिता में भी मुख्यमंत्री से प्रथम पुरस्कार अर्जित की है इसी प्रकार ग्रीन आर्मी संस्था के द्वारा पुरस्कृत किया गया है , अखिल भारतीय सर्व व्राहमण समाज के द्वारा पुश्रस्कृत हुए, इसी तरह मदर्स प्राइड हायर सेकंडरी द्वारा सम्मानित किया गया है ,मिंग आंफ द नेशन के किताब से भी नवाजा गया है । बताया गया है कि किशोरी आराध्या जी की बचपना में ही पिताश्री परमात्मा में विलीन हो गया था, माता श्वेता पांडेय व नाना पंडित रामेन्द्र शर्मा से प्रेरणा लेकर प्रभु का गुणगान करने लगी । शिवशक्ति दुर्गोत्सव समिति व

तिल्दा-नेवरा नगर वासियों के सहयोग से आयोजित संगीत मयी श्री मद भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ नवरात्रि पर्व 26 सितंबर कलश यात्रा ,वेदी पूजन ,गोकर्ण कथा ,साथ में घट स्थापना के साथ होगा वही 27 सितंबर मंगलवार श्री शुकदेव जी के आगमन ध्रुव चरित्र शिव पार्वती विवाह ,,इसी तरह क्रमशः 28 सितंबर बुधवार को जड़ भरत कथा ,राजा हरिश्चंद्र ,भक्त प्रह्लाद कथा ,29 सितंबर गुरूवार को गजेन्द्र मोक्ष , समुद्र मंथन ,श्री रामजन्म ,श्री कृष्ण जन्म नंदोत्सव 30 सितंबर शुक्रवार को बाल लीलाएं ,दही लूट, गोवर्धन पूजा,होली उत्सव ,

01 अक्टुबर शनिवार को रास लीला , मथुरा गमन ,श्री रुक्मिणी कृष्ण विवाह ,02 अक्टूबर रविवार को 16000 विवाह ,सुदामा चरित्र ,परिक्षीत मोक्ष चढ़ोत्तरी ,03 अक्टूबर सोमवार को एकादशी महात्म्य ,गीता सार ,तुलसी वर्षा पूर्णाहुति वहीं 04 अक्टुबर मंगलवार को महानवमी ,महाप्रसादी भंडारा का आयोजन किया जायेगा । आयोजक गण सभी धर्मप्रेमियों को इस सुधा रस का रसपान करने आमंत्रित किया है ।