राइस रिसर्च सेंटर में लगी आग लाखों के सामान जलकर खाक

राइस रिसर्च सेंटर में लगी आग लाखों के सामान जलकर खाक
राइस रिसर्च सेंटर में लगी आग लाखों के सामान जलकर खाक

रायपुर: मुजगहन थाना क्षेत्र में गुरुवार की दोपहर बड़ा हादसा हो गया। निजी कंपनी कोटवा एग्री साइंस के राइस रिसर्च सेंटर पर आग लग गई। शार्ट सर्किट की वजह से कंटेनर में रखें लाखों रुपये के नेट बैग और तिरपाल जलकर स्वाहा हो गया।

जिसके बाद इसकी सूचना मुजगहन थाना और फायर ब्रिगेड टीम को दी गई। लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। राइस रिसर्च सेंटर के स्टाफ के द्वारा इसकी सूचना कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई है।

मुजगहन थाना प्रभारी विजय ठाकुर ने बताया कि काठाडीह स्थित कुशाभाऊ ठाकरे विश्वविद्यालय के पास कोटवा एग्री साइंस के राइस रिसर्च सेंटर में अचानक आग लग गई। जिसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। राइस रिसर्च सेंटर के चार कमरों में भारी मात्रा में नेट बैग और तिरपाल रखा हुआ था। आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची। फायर ब्रिगेड ने लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।