करोड़ों रुपए से अधिक खर्च होने के बाद भी नहीं मिला बूंद भर पानी नही मिल रहा नल जल योजना का लाभ

करोड़ों रुपए से अधिक खर्च होने के बाद भी नहीं मिला बूंद भर पानी     नही मिल रहा नल जल योजना का लाभ

जिला संवाददाता रामखिलावन यादव कमरीद

कमरीद जांजगीर चांपा जिले के बलौदा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम कमरीद में नल जल योजना के तहत् बनाए गए करोड़ों रुपए से अधिक की लागत से बनी पानी टंकी ग्रामीणों के लिए सफेद हाथी बनकर रह गई है ग्रामीणों को पीने के लिए लगाए गए सिस्टम का निर्माण हुई 2साल से अधिक हो चुका है लेकिन अभी तक ग्रामीणों को बूंद भर पानी नहीं मिल पाया है स्थानीय प्रशासन के द्वारा भी पानी के लिए किसी तरह पहल नहीं किए जाने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त हैं विकास खंड बलौदा के अंतर्गत ग्राम कमरीद में दो साल से पहले

नल जल योजना के तहत् पानी टंकी का निर्माण किया गया पानी टंकी निर्माण से पहले लाखो रुपए से पाइप लाइन का विस्तार किया गया पूरे सिस्टम से शासन का पचासों लाख रुपए खर्च हो चुके लेकिन अभी तक ग्रामीणों को 50रुपए का पानी नहीं मिल पाया आख़िरकार ग्रामीण जैसे तैसे खुद के बोर के पानी या फिर सार्वजनिक हैंडपंप से पीने का पानी व्यवस्था करते है गौरतलब है की ग्राम कमरीद में नल जल योजना के तहत् इन गावों की मूलभूत सुविधाएं बढ़ाने शासन पूरी ताकत झोंक रही है लेकिन मैदानी इलाके हकीकत कुछ

और ही है ग्राम कमरीद में जब दो साल से पानी टंकी का लोकार्पण नही हो पाया है यह डॉक्टर चरण दास महंत जी का पड़ोसी ग्राम है तो सामान्य गावों की क्या स्थिति होगी अंदाजा लगाया जा सकता है गांव में शासन के मंसूबे के मुताबिक कुछ भी काम नही हो पा रहा है जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त हैं और जब से पानी टंकी का निर्माण हुआ है तब से यह स्थान ग्रामीणों के लिए बदमासी का अड्डा बन गया है गांव के बदमाश प्रवृति के युवक एवम बच्चे पानी टंकी के ऊपर चढ़ कर शराब खोरी व गंजा का नशा करते रहते है 

गली में पाइप बिछाने के लिया गड्ढा खोदा गया था उस नालीके ऊपर मिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है उसमे अभी तक कांकरेटी करण नही किया गया जिससे लोगो भारी रोष व्याप्त है