प्रबंधन की लापरवाही से गटर साफ करने गए दो कर्मचारी नीलकमल पटेल और डेविड साहू की दर्दनाक मौत

प्रबंधन की लापरवाही से गटर साफ करने गए दो कर्मचारी नीलकमल पटेल और डेविड साहू की दर्दनाक मौत

*तेलीबांधा लभांडीह के अशोका बिरयानी में बीते दिन हुई घटना होटल की गटर में सफाई के लिए उतरे 2 सफाईकर्मी नीलकमल पटेल और डेविड धवन की मौत*

*अशोका बिरयानी कैम्पस में पत्रकारों से बदसलूकी, छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब ने जताया विरोध*

जिला संवाददाता रामखिलावन यादव कमरीद 

 जांजगीर चांपा रायपुर तेलीबांधा के पास 'अशोका बिरयानी' के गटर में सफाई करने उतरे दो कर्मियों नीलकमल पटेल और डेविड साहू की बीते कल गुरुवार को सुबह करीब 10.30 बजे दम घुटने से मौत हो गई। तेलीबांधा पुलिस ने अशोका बिरयानी के प्रबंधक रूबीना, रोहित एवं अन्य कर्मियों के खिलाफ धारा 294,506,323,34 और 427 के तहत जुर्म दर्ज किया है।

इस बिरियानी के शहर में दो-तीन और आउटलेट है। सूत्र ने यह भी बताया की इनके स्टाफ बड़े बदतमीज हैं जिसका नमूना आज देखने मिला। दूसरा ये समाचार पत्र में आधे आधे पेज का विज्ञापन देता है और उनके स्टाफ मालिक का नंबर तक नहीं देते हैं और न ही सही तरीके से बात करते हैं... ऐसे लोगों के ऊपर पत्रकार सुरक्षा कानून व आईपीसी के धाराओं के तहत कार्यवाही होनी चाहिए। साथ ही इसके मालिक को पत्रकारों से लिखित में माफी मांगना चाहिए और मृत कर्मचारियों के परिवार को 25-25 लाख मुआवजा देना चाहिए। यदि इनके पास पैसा नहीं होता तो शहर में 3-4 आउटलेट कैसे चल रहे हैं। सूत्र ने यह भी बताया कि महंगे कीमत में ये खाने के आइटम बेचते हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जांजगीर-चांपा निवासी इलेक्ट्रिशियन नीलकमल पटेल [30 वर्ष] और धमतरी खम्हरिया निवासी डेविड साहू [19 वर्ष] के थे।

कवरेज करने गए मीडिया कर्मियों से मारपीट और बदसलूकी- जानकारी मिलते ही 'अशोका बिरयानी' में कुछ निजी चैनल और पत्रकार कवरेज के लिए पहुंचे. पत्रकारों के साथ भी धक्का-मुक्की और बदसलूकी की गई. कैमरा भी तोड़ दिया गया।

छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष संदीप तिवारी, प्रदेश महासचिव आशीष मिश्रा प्रदेश उपाध्यक्ष (संगठन) कुलवंत सिंह सलूजा, प्रदेश सह सचिव मूलचन्द गुप्ता, जिलाध्यक्ष जांजगीर चांपा विक्रम तिवारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए, दोषियों पर कठोर कार्यवाही कर शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है।

अभी हाल में ही रायपुर के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में आने वाले होटल वूड कैस्टले में भी होली की पूर्व संध्या में पत्रकारों के साथ हाथापाई की गई थी।

इस तरह लगातार चौथे स्तंभ को दबाने की कोशिश की जा रही है जो की निंदनीय है। इससे पत्रकारों में गहरा रोष व्याप्त है।