अब यात्री स्लीपर का टिकट लेकर AC में कर सकते है ट्रेवल, रेलवे ने शुरू की ये नई स्कीम, जाने कैसे उठा सकते है फायदा

अब यात्री स्लीपर का टिकट लेकर AC में कर सकते है ट्रेवल, रेलवे ने शुरू की ये नई स्कीम, जाने कैसे उठा सकते है फायदा

ज़िला संवाददाता रामखिलावन यादव कमरीद 

  जांजगीर चांपा कसडोल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की जोनल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति की सदस्य कुमारी नेहा खुटे ने हमारे प्रतिनिधि को जानकारी देते हुए बताया है कि आई .आर .सी .टी. सी.ने स्कीम जारी की है कि अगर कोई भी यात्री स्लीपर कोच में ट्रेन का टिकट बुक कराया है तो अपग्रेड होने पर एसी में भी यात्रा कर सकते हैं तो आप विश्वास नही करेंगे और शायद आपको यह बात सुनकर आश्चर्य हो रहा होगा, लेकिन ऐसा हो सकता है। विदित हो कि रेलवे की ऐसी कौन-सी स्कीम है, जिसमें आप स्लीपर का टिकट लेकर भी एसी3 में सफर कर सकते हैं। नेहा खुटे ने जानकारी देते हुए बताया है कि रेलवे की इस सुविधा को ऑटो अप्रगेडेशन स्कीम के नाम से जाना जाता है। रेलवे ने फिलहाल अपने फायदे के लिए ही इस स्कीम को बनाया है, रेलवे में ट्रेन की कोई भी सीट खाली न जाए इसी को देखते हुए यह सुविधा शुरू की गई है।

सीट खाली रहने से रेलवे को नुकसान होता था ,रेल में अक्सर देखा जाता है कि एसी फर्स्ट क्लास और एसी सेकेंड क्लास में सीट कई बार खाली रह जाती हैं। ये बर्थ महंगी होती हैं और इन बर्थ के खाली रहने से रेलवे को काफी नुकसान उठाना पड़ता है। 

रेलवे के नियमानुसार इस तरह टिकट को किया जाता है अपग्रेड

रेलवे ने अपने इसी नुकसान से बचने के लिए काफी सोच-समझकर ऑटो अपग्रेड स्कीम की शुरुआत की है, इसमें अपर क्लास में अगर कोई भी बर्थ खाली रह जाती है तो उस क्लास के नीचे वाले यात्रियों के टिकट को अपग्रेड कर दिया जाता है। 

बुकिंग करते वक्त यात्री से पूछा जाता है जानकारी के लिए बता दें कि रेलवे की तरफ से टिकट बुकिंग के समय यह पूछा जाता है कि क्या आप अपने टिकट पर ऑटो अपग्रेड कराना चाहते हैं। अगर आप हां का ऑप्शन सलेक्ट करते हैं तो आपका टिकट अपग्रेड होगा...नहीं तो नहीं होगा। इसके अलावा अगर आप कोई भी विकल्प सलेक्ट नहीं करते हैं तो इसको हां माना जाता है। 

जान लें कैसे काम करता है ये सिस्टम मान लो एक ट्रेन के फर्स्ट एसी में 6 सीट खाली है और सेकेंड एसी में 3 सीट खाली है, तो सेकेंड एसी के कुछ पैसेंजर्स का टिकट अपग्रेड कर उन्हें फर्स्ट एसी में डाल दिया जाएगा और सेकेंड एसी में थर्ड एसी के पैसेंजर्स को अपग्रेड कर दिया जाएगा। इसके बाद थर्ड एसी में कुछ सीटें खाली हो जाएंगी, जिसमें थर्ड एसी में वेटिंग लिस्ट वाले पैसेंजर्स को जगह मिल जाएगी। यह स्कीम चालू होने पर देश भर के यात्रियों को काफी सुविधा प्राप्त हो रही है, कुमारी नेहा खुटे इस सुविधा के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर धन्यवाद दिया है