मुखिया के घर में बना रहे थे लूट की योजना पुलिस ने 3 आरोपी को पकड़ा

मुखिया के घर में बना रहे थे लूट की योजना पुलिस ने 3 आरोपी को पकड़ा

बिहार: के सिवान में पुलिस ने तीन युवकों को हथियार समेत गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी हुसैनगंज थाना क्षेत्र में बघौनी गांव की मुखिया के घर में लूट की योजना बना रहे थे।

जानकारी के मुताबिक, हुसैनगंज थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बघौनी गांव के मुखिया घर पर कुछ बाहर के अपराधी जमा हुए हैं। जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। पुलिस ने सूचना पर अमल करते हुए एक विशेष टीम का गठन कर मुखिया ज्योति देवी के घर पर छापेमारी की। इस दौरान मुखिया के घर से निकलकर तीन व्यक्ति भागने लगे, जिन्हें पुलिस ने पकड़ लिया। उनकी तलाशी लेने पर पुलिस को तीनों के पास से अवैध हथियार और गोलियां बरामद हुई हैं।

मुखिया के पति के साथ कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं आरोपी

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मुखिया के पति विश्वकर्मा बिंद के साथ मिलकर वे जिले की विभिन्न जगहों पर पूर्व में कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। इसलिए मुखिया के घर पर उनका हमेशा आना जाना रहता है। आरोपियों ने बताया कि आज भी हम लोग किसी लूट की घटना को अंजाम देने यहां आए थे। पकड़े गए आरोपी अंगद मिश्रा ने बताया कि 10-12 दिन पहले गोपालपुर रोड पर बाइक लूटने के सिलसिले में उसके साथी अजीत कुमार के फायर करने पर उसे गोली लग गई थी। इस वजह से वह जख्मी था, अभी जख्म सही नहीं हुआ है। इलाज चल रहा है।

तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आए

हुसैनगंज थाना पुलिस ने कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आरोपी का नाम विक्रमजीत गुप्ता उर्फ जिगना है। यह सराय ओपी थाना क्षेत्र के मखदूम सराय सीवान का रहने वाला है। दूसरा आरोपी अंगद मिश्रा है जो हरदिया गांव थाना पचरुखी का रहने वाला है। वहीं, तीसरा आरोपी अजीत कुमार उर्फ अमर है जो बरौली थाना आंदर का निवासी बताया जा रहा है।

पकड़े गए आरोपियों के पास से एक 9 एमएम की देसी पिस्टल, एक 2.5 एमएम की देसी पिस्टल, एक 315 बोर का देसी कट्टा, 9 एमएम की जिंदा गोली 3, 7.65 एमएम की जिंदा गोली 3 और एक 315 बोर की जिंदा गोली बरामद हुई है। आरोपी बिक्रमजीत गुप्ता और अंगद मिश्रा पर पहले से कई मामले दर्ज हैं।