भारतीय दूतावास से कहा गया कि जल्द यूक्रेन से भारतीय लोग चले जाए

भारतीय दूतावास से कहा गया कि जल्द यूक्रेन से भारतीय लोग चले जाए

अंतरराष्ट्रीय:यूक्रेन में रह रहे भारतीयों के लिए भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी की है. इसमें कहा गया है कि भारतीय जल्द से जल्द यूक्रेन छोड़ दें. यूक्रेन के कीव में स्थित भारतीय दूतावास ने कहा है कि सुरक्षा की बिगड़ती स्थिति और यूक्रेन भर में हाल में बढ़ते संघर्ष को देखते हुए भारतीय नागरिकों को यूक्रेन की यात्रा न करने की सलाह दी जाती है. यहां मौजूद छात्रों सहित भारतीय नागरिकों को जल्द से जल्द यूक्रेन छोड़ने की सलाह दी गई है.

इससे पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन से छीने 4 इलाकों में मार्शल लॉ लगाया. डोनेट्स्क, लुहान्स्क, जेपोरिजिया और खेरसोन में मार्शल लॉ लगाया गया.पुतिन के आदेश से पश्चिमी देशों में खलबली मच गई है और साथ ही बड़े एक्शन का डर भी है

यूक्रेन के ऊर्जा प्रतिष्ठानों पर ताबड़तोड़ हमले

रूस के लगातार जारी मिसाइल हमलों और गोलाबारी से बुधवार को यूक्रेन के और अधिक गांवों, कस्बों तथा दो शहरों के कुछ हिस्से बिजली के बिना अंधकार में डूब गए. कीव को झुकाने के लिए मॉस्को इसके ऊर्जा प्रतिष्ठानों पर ताबड़तोड़ हमले कर रहा है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बीती रात हुए हमलों से पहले यूक्रेनियों से देश के ऊर्जा प्रतिष्ठानों को बचाने का प्रयास करने का आग्रह किया था. एनरहोदर के मेयर दिमित्रो ओरलोव ने कहा कि शहर पर की गई गोलाबारी में बिजली और पानी के केंद्रों को निशाना बनाया गया. दक्षिणी शहर उस जापोरिज्जिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र के पास स्थित है जो लगभग आठ महीने से चले आ रहे हमलों का मुख्य निशाना रहा है.

क्षेत्रीय गवर्नर ने बताया कि यूक्रेन के दक्षिण-मध्य क्षेत्र में स्थित क्रीवयी रिह में एक बिजली संयंत्र मिसाइल हमलों से बुरी तरह नष्ट हो गया. क्रीमिया को देश से जोड़ने वाले पुल पर हमले के बाद रूस बेहद आक्रामक हो गया है और उसने यूक्रेन के महत्वपूर्ण स्थलों, खासकर ऊर्जा संयंत्रों पर हमलों की झड़ी लगा दी है.

हमलों से बिजली और पानी की आपूर्ति ठप पड़ी

इससे पहले यूक्रेन में मंगलवार को हुए रूसी हवाई हमलों से लाखों लोगों को बिजली और पानी की आपूर्ति ठप पड़ गई. जेलेंस्की ने इन हमलों को देश को अंधेरे में धकेलने और शांति वार्ता की संभावनाओं को नामुमकिन बनाने के इरादे से विस्तारित रूसी सैन्य अभियान का हिस्सा करार दिया. जाइतोमीर रूसी हमलों के कारण बिजली और पानी की आपूर्ति गंवाने वाला यूक्रेन का ताजा शहर है. कीव से लगभग 140 किलोमीटर पश्चिम में स्थित जाइतोमीर में कई बड़े सैन्य अड्डे, उद्योग और हरित क्षेत्र मौजूद हैं. इस शहर की आबादी ढाई लाख के आसपास है. रूसी मिसाइलों ने दक्षिण-मध्य शहर निप्रो में भी विद्युत केंद्रों को नुकसान पहुंचाया.

इसके अलावा, रूस के आत्मघाती ड्रोन विमानों ने झापोरिझिया क्षेत्र में कई बुनियादी ढांचों को आग के हवाले कर दिया. दक्षिणी शहर माइकोलेव पर हमले के लिए रूस ने एस-300 वायु रक्षा मिसाइल का इस्तेमाल किया.