बिलासपुर पुलिस अधीक्षक द्वारा रतनपुर टीआई को निलंबित किया जाने कारण

बिलासपुर पुलिस अधीक्षक द्वारा रतनपुर टीआई को निलंबित किया जाने कारण

रिपोर्टर नवल किशोर के साथ बलराम केसरवानी

बिलासपुर शुभ संकेत: जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र में महिला को गिरफ्तार कर जेल भेजने के मामले रतनपुर और बिलासपुर में कई संगठनों ने विरोध करते हुए ज्ञापन सौंपा था, जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए बिलासपुर एस पी संतोष सिंह ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के नेतृत्व में संपूर्ण तथ्यों व घटनाक्रम की निष्पक्षता से जांच करने के लिए एक टीम गठित की गई  थी। जिन्होंने अपनी जांच रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को सौंपी दी.

जिसके बाद जांच में तत्कालिन टीआई कृष्णकांत सिंह रतनपुर की लापरवाही पाई गई थी। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अधीक्षक द्वारा कृष्णकांत सिंह को निलंबित कर दिया गया है,बता दें महिला के जेल जाने के बाद कृष्णकांत सिंह को लाईन अटैच दिया गया था। वही पुलिस अधीक्षक ने कोटा एसडीओपी सिद्धार्थ बघेल को जो उस समय थाने में उपस्थित थे, उन्होंने ने भी वरिष्ठ अधिकारियों को सम्पूर्ण तथ्यों की जानकारी नहीं देने की वजह से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

इस पूरे मामले में सूत्र बताते हैं कि भाजपा पार्षद ने पैसे के बल पर एक विधवा महिला को फसाने के लिए रणनीति तैयार की और तत्कालीन थाना प्रभारी कृष्णकांत सिंह नोटो की हरी हरी गड्डियां देख अपना ईमान बेच दिया,और आनन -फानन में में एक विधवा महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।