तिल्दा नेवरा-आबकारी टीम और RPF की संयुक्त कार्यवाही

तिल्दा नेवरा-आबकारी टीम और RPF की संयुक्त कार्यवाही

स्टेट हेड धीरेंद्र जायसवाल की रिपोर्ट

*आबकारी टीम वृत्त तिल्दा और RPF की संयुक्त कार्यवाही : अन्य प्रांत की मदिरा जप्त*

*विशेष सचिव सह आबकारी आयुक्त आर. संगीता मैडम,* कलेक्टर *श्री गौरव कुमार सिंह* के मार्गदर्शन एवं उपायुक्त *श्री विकास गोस्वामी* के निर्देश के तारतम्य में दि. 18.04.2024 को गश्त के दौरान *RPF Railway Team तिल्दा* के साथ Railway Station Tilda में संयुक्त कार्यवाही के दौरान आबकारी टीम द्वारा सघन तलाशी अभियान चलाया गया जिसमें Plateform no.01 में एक पिट्ठू बैग में लावारिस हालत में संदिग्ध अवस्था में रखा हुआ 09 बल्क लीटर *ROYAL STAG CLASSIC WHISKY* ( *मध्य प्रदेश निर्मित*) बरामद किया गया। मौके पर वृत्त तिल्दा प्रभारी द्वारा धारा *34(1)क, 34(2), 36* आब. अधि. के तहत लावारिस प्रकरण कायम किया गया। कार्यवाही के दौरान संयुक्त टीम ने मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार ग्राम टंडवा थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर (छ.ग.) से आरोपी *प्रवीण वर्मा* के संज्ञान आधिपत्य से (25 पाव) *4.500 L* देशी मदिरा मसाला (*शोले*) बरामद कर धारा 34(1)ख आब. अधि. के तहत प्रकरण दर्ज किया।

कार्यवाही के दौरान वृत्त तिल्दा प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक *श्री दिलीप कुमार प्रजापति* तथा RPF railway team तिल्दा से उप निरीक्षक *श्री डी. के .शास्त्री*, ASI श्री राजेश साहू और RPF स्टॉफ उपस्थित रहे।