राम जन्मोत्सव पर महंगी बिकी शराब शुष्क दिवस का मतलब कमाई का दिन कोचियों के पास इतना पैसा है की लाख पचास हजार बांटते रहते है और जेल जाने से बचे रहते है

राम जन्मोत्सव पर महंगी बिकी शराब शुष्क दिवस का मतलब कमाई का दिन कोचियों के पास इतना पैसा है की लाख पचास हजार बांटते रहते है और जेल जाने से बचे रहते है

हथबंद l चैत्र राम नवमी राम जन्मोत्सव के अवसर पर शराब की बिक्री में जमकर बढ़ोतरी हुई एक सौ बीस रुपए का पौवा 200 रुपए प्रति पाव बिकते रहा हथबंद सहित समीपस्थ ग्राम धोधा, सीतापार,रिंगनी, केसदा, मोहभठ्टा,डोंगरियां, लावर, खिलोरा, कुकरा चुन्दा,उपरोक्त सभी ग्राम थाना हथबंध में शामिल है राम जनमोउत्स पर पहली बार छत्तीसगढ़ शासन ने शुष्क दिवस घोषित किया उक्त अवसर का लाभ उठाते शराब माफिया के द्वारा कोचियाओ के माध्यम से शराब का भंडारण किया गया था जो शुष्क दिवस पर चौक चौराहों पर 200 पाव देशी मसाला एवम एमपी की गोवा खुलेआम बिकती रही शराब कोचियाओं का शासन प्रशासन का कोई खौफ नहीं है क्योंकि इसको रोकने का कार्य करने वालो को ये लोग बंधी बंधाई रकम आसानी से उपलब्ध करा देते है और जेल जानें से बचे रहना चाहते हैं जिसकी शिकायत जिला पुलिस अधीक्षक से ग्रामीणों ने आरक्षक के नाम जद शिकायत की गई थी जिस पर जांच करने के लिए एस डी ओ पी भाटापारा को निर्देशित किया गया था शिकायत कर्ताओं का कहना है शराब बेचने वाले कोचियों के ऊपर कार्यवाही नही होती बल्कि जो शराब की शिकायत करते है उनकी जानकारी शराब कोचियों को नाम सहित जानकारी दे दी जाती है जिसके कारण कोचिया लोग शिकायत कर्ताओं को गाली गलौज करते है ज़िम्मेदार अधिकारी कार्यवाही के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति करते है अवैध शराब कोचियो पर आबकारी का नियत्रण नही और पुलिस भी कर रही परहेज सब कुछ जानने के बाद ज़िम्मेदार लोग चुप्पी साधे है शिकायत पर कार्यवाही न कर बड़े शराब माफियाओं को सरंक्षण दिया जाता है जिसके माध्यम से आसपास ग्राम के कोचियाओ को सप्लाई की जाती है शिकायत के नाम पर छोटे मोटे पीने वालो को पकड़कर खानापूर्ति के लिए कार्यवाही कर दी जाती है ग्रामीणों का कहना है कि हथबंद में शराब लगातार धड़ल्ले से बेची जाती है जिस मुहल्ले में शराब बेची जाती है वह थाने से मात्र 400 मीटर की दूरी पर है पर कार्यवाही नही होती जिसके कारण लोग परेशान है 

तिगड़ा चौक में कुछ लोग नाम मात्र का पान ठेला, डेली निड्स खोलकर आड़ में शराब शराब बेच रहे है कभी काल छोटी मोटी शराब की कार्यवाही हुई तो जो अवैध कारोबार में लिप्त है उसी को गवाह बनाया जाता है जिससे कार्यवाही में आसानी हो  

अवैध शराब अभी भी ग्राम में माफियाओं के द्वारा सप्लाई की जाती है रात्रि में एफ सी आई के पीछे ,रिंगनी डोंगरिया रोड और ग्राम में घुस कर चार पहिया से समान लाया जाता है साथ ही ग्राम हथबंध में गांजा का कारोबार अधिक फल फूल रहा है हथबंध से आसपास ग्रामों में गांजा सप्लाई की जाती है 

हथबंध सरपंच प्रतिनिधि संजय वर्मा ने कहा जिस उद्देश्य से थाना स्थापना की गई थी उसका विपरीत हो रहा है ग्रामों में अवैध शराब पर अंकुश नहीं बेखौप बेचा जा रहा है 

खिलोरा पूर्व सरपंच एवम डोंगरिया सरपंच प्रतिनिधि ने कहा ग्राम में अत्यधिक मात्रा में शराब बेची जाती है ग्राम में 10 से 12 कोचिया है गली मुहल्ले में शराब उपल्ब्ध है कई बार शिकायत के बावजूद कार्यवाही नही होती न ही पेट्रोलिंग में आते

आबकारी उप निरक्षक भाटापारा मनराखन नेताम ने कहा की हमारे द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है

समस्त संपादक /पत्रकारो को सूचित किया जा रहा है की जिन सभी ने संगठन की नियमों को भलीभती पढ़ लिए होंगे और जो पत्रकारिता के क्षेत्र मे कुछ करना चाहते है वह अपना सदस्यता फॉर्म भरे, जो पूर्णतः निशुल्क है, फॉर्म के साथ अपना, 1 आधार कार्ड, पेन कार्ड,3 फोटो, pro लेटर नामिनी आधार कार्ड आदि अटेंच करें