जान पहचान बढ़ाकर शादी करने का वादा, जवान को पड़ा महंगा... युवती ने
पामगढ़ : थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता ने दिनांक 18.07.22 को थाना पामगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई कि ग्राम कुरदा थाना चांपा निवासी रिंकू बरेठ जो सेना का जवान है उससे जान पहचान माह अप्रैल 2021 में हुई थी।
रिंकु बरेठ द्वारा पीड़िता से जान पहचान बढ़ाकर शादी करने का झांसा देकर पीड़िता से दुष्कर्म करता रहा। पीड़िता द्वारा रिंकु बरेठ को शादी करने के लिए बोलने पर उसके द्वारा शादी करने से इंकार कर दिया तब पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी रिंकु बरेठ के विरूद्ध थाना पामगढ़ में है
आरोपी जवान को अपने विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध होने की जानकारी मिलने पर गिरफ्तारी के डर से अपने युनिट भाग गया था। आरोपी जवान के संबंध में जानकारी प्राप्त कर पुलिस टीम को आरोपी की गिरफ्तारी हेतु उसके यूनिट पंचकूला भेजी गई थी जहॉ जाने पर पता चला कि आरोपी प्रशिक्षण पर अन्य स्थान गया हुआ था तब आरोपी जवान के सम्बंधित यूनिट में पत्राचार किया गया तब आरोपी रिंकू बरेठ को उसके यूनिट के सीनियर ऑफिसर द्वारा निर्देशित करने एवं गिरफ्तारी के डर से आरोपी जवान थाना पामगढ़ उपस्थित हुआ जिसे दिनाँक 14.09.22 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक ओ.पी.कुर्रे, सउनि अरुण सिंह, शिव चंद्र, प्र.आर. राजेश कोशले एवं आर श्रीकांत सेंगर का योगदान रहा।
SS NEWS से रिपोर्टर ब्यूरो चीफ विनेश कुमार मनहर