जमीन बंटवारे और पैसे के लिए मारपीट करने वाले आरोपी को पुलिस ने

जमीन बंटवारे और पैसे के लिए मारपीट करने वाले आरोपी को पुलिस ने
जमीन बंटवारे और पैसे के लिए मारपीट करने वाले आरोपी को पुलिस ने

 रिपोर्टर प्रभा साहू 

 जांजगीर चांपा :मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी जगदीश प्रसाद चंद्रा पिता स्व. चमरू राम चंद्रा उम्र 54 साल साकिन कुटराबोर थाना जैजैपुर जिला जांजगीर चांपा (छग) द्वारा दिनांक 17.08.2022 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 17.08.2022 के सुबह 06.00 बजे करीब इसका छोटा भाई नरसिंह चंद्रा व भतीजा चंद्रशेखर चंद्रा जो जमीन बटवारा एवं रूपये पैसे लेन देन संबंधी बात को लेकर नरसिंह चंद्रा द्वारा घर अन्दर घुसकर अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की

 धमकी देते हुए दोनो हाथ में रखे बांस के डण्डा एवं हाथ मुक्का से दाहिने हाथ के भुजा एवं सिर में मारपीट कर चोंट पहुंचाया एवं बीच बचाव करने आयी इसकी पत्नी देवकी बाई चंद्रा को भी हाथ मुक्का से मारपीट किया है कि रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही मे लिया गया है। मामला जमीन संबंधी एवं रूपये पैसे की लेन देन की होने से श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय विजय अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अनिल सोनी तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सक्ती मो. तसलीम आरिफ के मार्गदर्शन पर विवेचना दौरान आरोपी 01. चन्द्रशेखर चंद्रा पिता नरसिंह चंद्रा उम्र 23 साल, 02. नरसिंह प्रसाद चंद्रा पिता चमरू चंद्रा उम्र 52 साल दोनो साकिनान कुटराबोर थाना जैजैपुर द्वारा

घटना में प्रयुक्त एक-एक बांस के डण्डा को पेश करने से मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। आरोपियों का कृत्य अपराध धारा सदर का घटित करना पाये जाने से आज दिनांक 01.09.2022 को विधिवत गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में निरी. डी.आर. टण्डन, सउनि गजेन्द्र कुमार सोनी, आर. राजेश यादव, गोपेश्वर नेताम, सुरेश कुर्रे, का विशेष योगदान रहा है।