माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के उपरांत भी गली मोहल्लों में गति अवरोधक बन रहे हादसो की वजह

माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के उपरांत भी गली मोहल्लों में गति अवरोधक बन रहे हादसो की वजह
माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के उपरांत भी गली मोहल्लों में गति अवरोधक बन रहे हादसो की वजह

संवाददाता हरी देवांगन

बरछा पारा चांपा में बना नियम विरुद्ध सबसे ऊंचा गति अवरोधक

जाजगीर चांपा:  एक जनहित याचिका के तहत मुख्य मार्ग सहित गली मोहल्लों में नियम विरुद्ध बनाए गए अनावश्यक गति अवरोधक को हटाने के मामले में शासन ने हाईकोर्ट में शपथपत्र देकर बताया गया था कि गति अवरोधक (speed breaker)को हटा लिया गया है इसके बाद माननीय न्यायालय के द्वारा इस जनहित याचिका को निराकृत कर दिया गया था पर यह जगजाहिर है कि प्रदेश के लगभग सभी जिलों के मुख्य मार्ग सहित गली मोहल्लों में आज भी नियम विरुद्ध Anuradha को हटाया नहीं गया है बल्कि

 बिना किसी योजना एवं जानकारी के छोटे मोटे गली मोहल्लों में अनावश्यक गति अवरोधक को बनाकर यूं ही छोड़ दिया गया है नतीजा रात के अंधेरे में नहीं बल्कि दिन के उजाले में भी गति अवरोधक छोटे बड़े दुर्घटनाओं का कारण भी बन रहे हैं यहां एक तथ्य उल्लेखनीय है कि जहां कहीं भी राष्ट्रीय राजमार्ग हो अथवा राजमार्ग गति अवरोधक (speed breaker)बनाऐ जाने के साथ ही सचेत करने के लिए सूचना बोर्ड लगाया जाता है ताकि लोग अपने गति को कम कर सुरक्षित तरीके से गति अवरोधक पार सके, दिन के उजाले में यह सूचना बोर्ड जायज हो सकता है पर रात के अंधेरे में सूचना बोर्ड लगभग किसी काम का नहीं होता और लोग उछलकर दुर्घटना के शिकार होते रहे हैं

 यही नहीं जांजगीर-चांपा जिले के लगभग सारे गली मोहल्लों में अनावश्यक रूप से गति अवरोधक (speed breaker )बनाया गया है जो लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है इस संदर्भ में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के द्वारा गली मोहल्लों में बने गति अवरोधक को हटाने का आदेश पहले ही दिया जा चुका है इस आदेश के बाद शपथ पत्र देकर प्रदेश शासन के द्वारा गति अवरोधक हटा लेने का शपथ पत्र की जानकारी के बाद इस मामले को निराकृत कर दिया गया था पर सच्चाई यह है कि आज भी गली मोहल्लों में गति और उधर हटाए नहीं गए हैं

 और यही गति अवरोधक राहगीर सहित आवागमन में परेशानियों का सबब बन रहे हैं इस गति अवरोधक के कारण गली मोहल्लों में बरसात के दिनों में जमकर जलभराव भी देखा जा रहा है पर यह स्थानीय निकाय को ना दिखाई देता है ना समझ आता है शासन को गलत शपथ पत्र देकर किस तरह से अंधेरे में रखा जा रहा है इसका अंदाजा हम अपने आसपास के गली मोहल्लों में बने हुए गति अवरोधक को देखकर लगा सकते हैं,

वार्ड नंबर 9 बरछा पारा चांपा में बना सबसे खतरनाक गति अवरोधक ,,,, कुछ माह पहले ही चांपा नगर पालिका के देखरेख में बरछा पारा वार्ड नंबर 9 चांपा में नियम विरुद्ध बिना किसी योजना के गति अवरोधक बनाकर नगर वासियों को मानो बेशकीमती उपहार दे कर कर वार्ड वासियों को खतरो का खिलाडी बनाने का अभिनव योजना को साकार करने का जैसे प्रयास किया जा रहा है,यह गति अवरोधक इतना खतरनाक ढंग से बनाया गया है कि कम गति में चलने वाला अकेले बाइक सवार भी उछलने से नहीं बच पा रहे हैं

यही नहीं गति अवरोधक के दोनों छोर में किसी भी प्रकार का गति अवरोधक होने का सूचना बोर्ड भी प्रदर्शित नहीं किया गया है यह बड़ी भूल नगर पालिका द्वारा की जा चुकी है इस स्पीड ब्रेकर के बन जाने से बरसाती पानी का निकासी में भी बड़ी परेशानी लोगों को उठानी पड़ रही है क्या नगर पालिका प्रशासन के सिविल इंजीनियरों को गति अवरोधक किस तरह से बनाया जाता है इसकी जानकारी नहीं है वे किस तरह से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करके पालिका प्रशासन में अपनी सेवाएं दे रहे हैं यह भी जांच का विषय बन सकता है,,,।