स्कूल बस ने ऑटो को जोरदार टक्कर मारी। यात्री

स्कूल बस ने ऑटो को जोरदार टक्कर मारी। यात्री
स्कूल बस ने ऑटो को जोरदार टक्कर मारी। यात्री

कोरबा: निजी स्कूल की एक बस ने आटो व एक्टिवा चालक को टक्कर मार दी। घटना में आटो क्षतिग्रस्त हो गया, पर किसी को चोंट नहीं लगी। मामले में कोतवाली पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर लिया

घटना सप्तदेव मंदिर के पास हुई। बताया जा रहा है कि न्यू एरा प्रोग्रेसिव स्कूल की बस बच्चों को लेने के जा रही थी, तभी कोतवाली थाना क्षेत्र के सप्तदेव मंदिर के पास बस पहले डिवाइडर से टकराई, फिरउसने आटो को ठोकर मार दी। इसके साथ ही एक एक्टिवा चालक को भी अपनी चपेट में ले लिया। घटना में आटो में सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस स्थल पर पहुंची और बस चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। कई निजी स्कूल अपनी बस का संचालन कर रहे हैं। इनमें वाहनों को चलाने वाले चालक निर्धारित गति से तेज वाहन चलाते हैं।

इससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। वहीं बड़ी बस कालोनियों के अंदर भी जा रही है, जबकि कालोनी के बाहर एक स्थान से स्कूली बच्चों को बस में बैठाया जा सकता है। कालोनी के अंदर सकरी मार्ग होने के बाद दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। चार साल पहले सुभाष ब्लाक कालोनी में स्कूल बस की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई थी, तब तत्कालीन कलेक्टर ने कालोनी के अंदर बस के परिचालन पर रोक लगा थी, लेकिन इस आदेश की अनदेखी कर अब पुन: बस कालोनी में चल रही है।