सड़क में अलग अलग रूप के लोगो को देखने के लिए उमड़ा लोगो का भीड़

सड़क में अलग अलग रूप के लोगो को देखने के लिए उमड़ा लोगो का भीड़

चिरमिरी:  सड़क पर एक साथ चलते विभिन्न भगवान, जोकर और कार्टून कैरेक्टर देखकर लोग उत्साहित होते रहे है। कोई इनके साथ सेल्फी ले रहा था तो कोई वीडियो बनाकर दोस्तों को शेयर करते में लगा रहा। यह नाराज था चिरमिरी के हल्दीबाड़ी में शुक्रवार को आयोजित बहुरूपिया प्रतियोगिता की। नववर्ष के मौके पर आयोजित स्पर्धा देर रात तक चलती है

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के चिरमिरी में यूथ क्लब की ओर से आयोजित स्पर्धा में 50 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कुछ प्रतिभागी समूह में थे तो कई अकेले। सभी भी ने कुछ ना कुछ अनोखा रूप धारण किया था। इन्हें देखते के लिए मार्ग पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। खास तौर से बच्चों में इसे लेकर उत्साह दिखाई दिया। पेड़ पर चढ़ा टार्जन या भरतनाट्यम करता नृतक इन सभी ने लोगों को खूब मनोरंजन किया। लोगों ने भी ताली बजाकर कलाकारों काे प्रोत्साहित किया। यह सिलसिला देर रात तक जारी रहेगा। निर्णायकों द्वारा प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार की घोषणा के साथ ही इसका समापन होगा।

दूर-दूर से पहुंचते हैं प्रतिभागी

इस स्पर्धा में शहर ही नहीं दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं। इसमें स्पर्धा में शामिल होने वाले प्रतिभागी भी शामिल हैं। कुछ लोग तो हर साल इस स्पर्धा में अलग-अलग रूप में हिस्सा लेते हैं। पिछले कुछ सालों में यह आयोजन काफी लोकप्रिय हो गया है। दिनभर फेसबुक, ट्वीटर समेत अन्य सोशल मीडिया में बहुरूपिया बने प्रतिभागियों के वीडियो और फोटो लोग शेयर करते रहे।

सामाजिक संदेश भी

यह स्पर्धा में मनोरंजन के साथ सामाजिक सरोकार भी जुड़ा हुआ है। कई प्रतिभागियों ने बालिका शिक्षा, सफाई, पर्यावरण, देश प्रेम जैसी विषयों को चुनकर अपना रूप धारण किया। शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए उन्होंने अपना संदेश लोगों तक पहुंचाया। लोगों ने भी उनकी खूब सराहना की।