शालाओं में दिनांक 01.05.2024 से 15.06.2024 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया है।

शालाओं में दिनांक 01.05.2024 से 15.06.2024 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया है।

जांजगीर चांपा पामगढ़ एस एस न्यूज ब्यूरो चीफ विनेश कुमार मनहर छत्तीसगढ़ शासन

स्कूल शिक्षा विभाग

:: मंत्रालय ::

महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर

जिला-रायपुर

-:: आदेश ::-

नवा रायपुर अटल नगर, दिनांक 21/04/2

क्रमांक एफ 3-2/2016/20-तीन विभागीय समसंख्यक आदेश दिनांक 11.10.2023 द्वारा शासकीय, अनुदान प्राप्त, गैर अनुदान प्राप्त शालाओं में दिनांक 01.05.2024 से 15.06.2024 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया है।

2/ वर्तमान में प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी व लू के कारण छात्रों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव की आशंका को दृष्टिगत रखते हुये राज्य शासन एतद् द्वारा शासकीय, अनुदान प्राप्त, गैर अनुदान प्राप्त, अशासकीय शालाओं हेतु घोषित ग्रीष्कालीन अवकाश में आंशिक संशोधन करते हुये, दिनांक 22.04.2024 से 15.06.2024 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित करता है।

3/ यह आदेश शिक्षकों हेतु लागू नहीं होगा तथा विभागीय समसंख्यक आदेश की शेष कण्डिकाएं यथावत रहेंगी।

छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के नाम से

तथा आदेशानुसार,

(आर.पी. वमी 2174/24

अवर सचिव

छ०ग० शासन, स्कूल शिक्षा विभाग

नवा रायपुर, 21/04/2

पृ.क्रमांक एफ 3-2/2016/20-तीन

प्रतिलिपि :-

1. सचिव, माननीय मुख्यमंत्री जी, छत्तीसगढ़, मंत्रालय, नवा रायपुर अटल नगर

2. विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी, माननीय मंत्री जी, स्कूल शिक्षा, मंत्रालय, नवा रायपुर अटल नगर

3. विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी, कार्यालय मुख्य सचिव, मंत्रालय, नवा रायपुर अटल नगर

4. निज सचिव, सचिव, छ.ग. शासन, स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय, नवा रायपुर अटल नगर

5. संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय, इन्द्रावती भवन, नवा रायपुर अटल नगर

6. समस्त संभागायुक्त, छत्तीसगढ़

7. समस्त कलेक्टर छत्तीसगढ

8. समस्त संभागीय संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण, छत्तीसगढ़

9. संचालक, जनसम्पर्क संचालनालय, छत्तीसगढ रागपुर

10. प्रबंध संचालक, समग्र शिक्षा, पेंशन बाडा, रायपुर (छत्तीसगढ़)