निर्माणाधीन मदरसे का लेंटर गिरने से 5 लोग दबे! इतने की मौत

निर्माणाधीन मदरसे का लेंटर गिरने से 5 लोग दबे! इतने की मौत

भरतपुर: में निर्माणाधीन मदरसे का लेंटर गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि चार घायल हो गए। तेज बारिश के कारण हुए हादसे में घायलों को मदद मिलने में भी देरी हुई। सभी घायल करीब पांच घंटे तक कई क्विंटल वजन के लोहे के सरियों के नीचे दबे रहे।

जिले की सीकरी पुलिस के अनुसार हादसा बुधवार शाम करीब 8.30 बजे झातली गांव में हुआ। यहां एक मदरसा बनाया जा रहा है जिसका लेंटर डालने का काम चल रहा था। शाम करीब 7.30 बजे अचानक हुए तेज बरसात के बाद काम रोक दिया गया, लेकिन जब बारिश नहीं रुकी तो मजदूरों ने फिर से काम शुरू कर दिया और इसी दौरान ये हादसा हो गया।

मिट्‌टी धंसने से गिरा लेंटर

स्थानीय लोगों ने बताया कि मिट्‌टी में धंसी बल्लियों के खिसकने के कारण लेंटर नीचे आ गिरा। इस दौरान लेंटर डालने का काम कर रहे पांच मजदूर उसके नीचे दब गए। हादसे में झंझार (भरतपुर) निवासी मजदूर वीर सिंह जाटव (20) की लेंटर के नीचे दबने से मौत हो गई। जबकि ताजपुर (भरतपुर) निवासी अजरू, कासम व सीकरी निवासी रीतू व गोपालगढ़ निवासी धर्म सिंह को गंभीर हालत में अलवर रेफर किया गया है जहां उनका इलाज जारी है।

अन्य घायलों को सीकरी अस्पताल में ही इलाज के बाद छुट्‌टी दे दी गई। रात 12 बजे तक बचाव और राहत कार्य जारी रहा।

हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक वाजिब अली और सीकरी थाना पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई। विधायक ने बताया कि बारिश के कारण लेंटर धंसा है और घायलों की पूरी मदद की जा रही है।

हादसे की चपेट में आए स्थानीय निवासी इरफान, जमशेद, रमन, भागसिंह व कन्हैया को इलाज के बाद छुट्‌टी दे दी गई। हादसे के बाद निर्माण का काम करा रहा ठेकेदार मौके से फरार हो गया।