दक्षिण अफ्रीका से भारत के लिए 12 चीते रवाना!

दक्षिण अफ्रीका से भारत के लिए 12 चीते रवाना!

दिल्ली: भारत में चीतों को फिर से बसाने के इतिहास में दूसरा अध्याय 18 फरवरी शनिवार को जुड़ेगा

नामीबिया से आठ चीतों को कूनो राष्ट्रीय उद्यान में लाए जाने के ठीक पांच महीने बाद दक्षिण अफ्रीका से लाए जा रहे 12 चीतों के कदम पड़ेंगे। चीतों को लेकर शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका से रवाना हुआ वायुसेना का विशेष विमान शनिवार सुबह 10 बजे ग्वालियर के महाराजपुरा एयर टर्मिनल पर उतरेगा और वहां से सुबह 11 बजे तक तीन हेलिकाप्टर चीतों को लेकर श्योपुर जिले के कूनो राष्ट्रीय उद्यान पहुंचेंगे।

यहां मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय वन और पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया चीतों को क्वारंटाइन बाड़ों में छोड़ेंगे। बता दें कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने नामीबिया से लाए गए चीतों को कूनो राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ा था।