छत्तीसगढ़ शिवसेना उद्धव वाला साहब ठाकरे प्रदेश इकाई के द्वारा निकाला गया भव्य रामनवमी शोभायात्रा जिला अध्यक्ष मनहरण साहू के साथ बलौदा बाजार जिला इकाई के शिव सैनिक हुए शामिल

छत्तीसगढ़ शिवसेना उद्धव वाला साहब ठाकरे प्रदेश इकाई के द्वारा निकाला गया भव्य रामनवमी शोभायात्रा      जिला अध्यक्ष मनहरण साहू के साथ बलौदा बाजार जिला इकाई के शिव सैनिक हुए शामिल

 जिला अध्यक्ष मनहरण साहू ने कहा कि प्रभु श्री रामचंद्र जी ने मानव के बीच में अवतार लेकर पिता की आज्ञा और भाई का सम्मान करते हुए सर्व सुविधा जैसे महल को त्याग कर 14 वर्ष वन में भटकते रहे और कई समस्याओं के ऊपर विजई प्राप्त करते हुए कई जनमानस का उद्धार करते हुए भाई एवं पिता के प्रति जो प्रेम की भावना आग्या एवं सम्मान को रखते हुए भगवान बन गए और एक तरफ मानव जाति जो की जोकि मोह माया धन संपत्ति के लालच में अंधे हो गए हैं जमीन धन दौलत के लिए भाई-भाई से खून का रिश्ता त्याग कर दुश्मनी खून खराबा एवं सच्ची रिश्ता को भूल जाते हैं और मानव धर्म को छोड़कर अपने ही बच्चों के भविष्य बिगाड़ने पर तुले है सब मतलबी हो गए हैं अगर किसी पड़ोसी के घर झगड़ा हुआ तो लोग तमाशा देखने चले जाते हैं और मजा लेते हैं ना की समस्या सुलझाने का काम करते हैं आज देखो सभी के सर के ऊपर किसी न किसी प्रकार की समस्याएं है किसी को कोर्ट कचहरी तो किसी को व्यवसाय की किसी को लड़ाई झगड़े की किसी को रोजगार की किसी को बिजली पानी सड़क मूलभूत सुविधा की प्रभु श्री रामचंद्र जी भी मानव धर्म की अधिकार के लिए मातृशक्ति माता सीता के लिए कई योजन दूर समुद्र लांगकर लंका नगरी के सभी असुरों का वध कर अपने अधिकार को हासिल कर सच्चाई एवं हिंदू धर्म का झंडा लहराये हैं इसे सभी मानव जाति प्रभु श्री रामचंद्र जी की आदर्श को क़ायम रखें एवं सदैव मानव जाति का सहयोग करें इसी बीच माननीय छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रमुख माननीय डॉ आनंद मल्होत्रा जी के साथ प्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारी प्रदेश महासचिव चंद्रमौली मिश्रा, एच एन सिंह पालीवार,सुनील कुकरेजा, संतोष पांडे, युवा सेवा प्रदेश अध्यक्ष शशांक देशमुख, कामगार सेना प्रदेश सचिव संतोष मार्कंडेय, कामगार सेना प्रदेश उपाध्यक्ष बल्लू जांगड़े, प्रदेश सचिव शिव लीमजे के द्वारा विट्ठल मंदिर में पूजा अर्चना करके धुमाल,डीजे, मांदर धुन, एवं 24 झांकियां के साथ राजधानी रायपुर के हृदय स्थल फूल चौक गोल बाजार आमापारा होते हुए प्रभु श्री रामचंद्र जी का भव्य शोभायात्रा निकाला गया जिसमें बलौदा बाजार जिला अध्यक्ष मनहरण साहू, जिला महासचिव बद्री प्रसाद वर्मा, महिला सेना जिला अध्यक्ष गंगोत्री साहू, द्रौपती मानिकपुरी,बलौदा बाजार विधानसभा प्रभारी संतोष कुमार यदु, जिला कार्यकारिणी सदस्य कोमल साहू, टीनू साहू, रूपेश साहू,अगेश्वर, गोकुल,विक्की, नोहर,रोहिणी साहू,कमला, कांति, सावित्री, पुन्नी साहू, सुखमत, गायत्री, प्रेमीन, राहुल, नितिन, गजेंद्र, भानु, रवि, एवं सैकड़ो कार्यकर्ता शोभा यात्रा में शामिल हुए