Breaking News: छत्तीसगढ़ सरकारी कर्मचारियों का हड़ताल हुआ खत्म

Breaking News: छत्तीसगढ़ सरकारी कर्मचारियों का हड़ताल हुआ खत्म
Breaking News: छत्तीसगढ़ सरकारी कर्मचारियों का हड़ताल हुआ खत्म

 रायपुर:  छत्तीसगढ़ में अधिकारी-कर्मचारियों का हड़ताल खत्म हो गया है. कृषि मंत्री रविंद्र चौबे की मध्यस्थता बैठक के बाद फैसला लिया गया है. दो सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे थे. कल कमर्चारियों की 5 घंटे बैठक हुई थी.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर मुख्य सचिव से चर्चा हुई थी. मंत्री से बात के बाद कोर कमेटी की बैठक हुई थी. हड़ताल से लोगों को परेशानी हो रही थी. मुख्यमंत्री बघेल की अपील को स्वीकार करते हुए हड़ताल खत्म कर दिया गया है.

इसके पहले डीए के सवाल पर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा था कि क्या महंगाई किसानों के लिए नहीं है, मजदूर के लिए नहीं है, पत्रकारों के लिए नहीं है, आम जनता के लिए नहीं है.हम शनिवार रविवार छुट्टी दे रहे हैं, ओल्ड पेंशन स्कीम भी लागू भी की है. मैं फिर से अपील करता हूं, काम पर वापस आएं कर्मचारी. हम शिक्षकों की लगातार भर्ती कर रहे हैं, पुलिस में भी लगातार भर्ती हो रही है.