भाजपा की परिवर्तन यात्रा पर जिला महामंत्री चुड़मणी साहू नए छोड़े ब्यंज्ञय बाण

भाजपा की परिवर्तन यात्रा पर जिला महामंत्री चुड़मणी साहू नए छोड़े ब्यंज्ञय बाण

छग भाजपा की परिवर्तन यात्रा को जिला महामंत्री चूड़ामणि साहू ने ढकोसला करार दिया*

खरोरा: छत्तीसगढ़ में चुनाव के लिए कुछ महीने ही शेष रह गए दोनों प्रमुख राष्ट्रीय पार्टी के साथ क्षेत्रीय पार्टीया भी चुनाव को लेकर तैयारी तेज कर दी छग भाजपा परिवर्तन रैली निकाली है इस परिवर्तन रैली पर कांग्रेस ने व्यंग्य कसा है जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर ग्रामीण के महामंत्री और कांग्रेस पार्टी से धरसीवां विधानसभा क्षेत्र के प्रबल दावेदार चुड़ामणी साहू ने इसे ढकोसला करार दिया श्री साहू ने कहा कि भाजपा आखिर किस उद्देश्य को लेकर के परिवर्तन यात्रा निकाल रही है जहां तक छत्तीसगढ़ में परिवर्तन की बात है 2018 में छत्तीसगढ़ की जागरूक जनता ने भाजपा के कुशासन और भ्रष्टाचार रूपी सरकार को परिवर्तन कर घर बैठा दी।

आखिर भाजपा किस उद्देश्य को लेकर परिवर्तन चाह रही है भाजपा राज में किसानो के धान को मात्र 1500 रूपय क्विंटल में खरीदती थी आज छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार किसानों को धान का उचित मूल्य 2640 रूपय प्रति क्विंटल दे रही है इस बात को लेकर के परिवर्तन, भाजपा अपने राज में किसानों का प्रति एकड़ मात्र 14 ,15 क्विंटल धान खरीदनी थी बाकी धान को किसान कोचिया बिचौलियों को कम रेट में बेचने मजबूर थे अब कांग्रेस राज में अन्न दाताओ का उत्पादन का एक-एक दाना 20 क्विंटल खरीदी कर रही है इस बात को लेकर के परिवर्तन भाजपा आज में तेंदूपत्ता 2500 रूपए प्रति मानक बोरा के जगह में कांग्रेस राज में 4000 प्रति मानक बोरा खरीद रही है इस बात को लेकर के परिवर्तन भाजपा राज में बेरोज़गारी दर उच्च स्तर पर था आलम यह था बेरोजगार आत्महत्या करने मजबूर थे आज बेरोजगारी दर निम्न स्तर पर इस बात को लेकर के परिवर्तन भाजपा मात्र सात प्रकार के वनोपज खरीदती थी आज कांग्रेस 67 प्रकार का वनोपज समर्थन मूल्य में खरीदी कर रही है इस बात का परिवर्तन भाजपा राज में गरीब के बच्चे को अंग्रेजी माध्यम का स्कूल केवल सपना था लेकिन आज कांग्रेस राज में गरीब के बच्चे के लिए अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा सरकारी स्कूलों में साकार हो रहा है इस बात का परिवर्तन। उन्होंंने कहा की छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश की जनता इस बार परिवर्तन केंद्र में करने जा रही है आम जनता इस बार लोकसभा चुनाव में केन्द्र में बैठी भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का मन पूरी तरह से बना चुके है।

साहू ने भाजपा के परिवर्तन यात्रा को विकास विरोधी यात्रा करार देते हुए कहा कि भाजपा नहीं चाहती की छत्तीसगढ़ की आम जनता खुशहाल रहे।

साहू ने भाजपा के परिवर्तन यात्रा को विकास विरोधी यात्रा करार देते हुए कहा कि भाजपा नहीं चाहती की छत्तीसगढ़ की आम जनता खुशहाल रहे।