मुख्यमंत्री ने परिवार संग मनाई श्री कृष्ण जन्माष्टमी
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को भिलाई-3 स्थित अपने निवास में स्वजनों के साथ श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर पूजा अर्चना की। बालक अथर्व कन्हैया बने और नाना मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के सहयोग से दही की हांडी फोड़ी। इसके बाद विधिवत तरीके से पूजा-अर्चना की गई। अथर्व ने बाल गोपाल की लीला भी इस मौके पर प्रस्तुत की। पूजा आरंभ होने से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शंखनाद किया। इस मौके पर गोकुलधाम जैसा नजारा मुख्यमंत्री निवास में दिखा।
श्रीकृष्ण की भक्ति में डूबी टि्वनसिटी, माखन की मटकी फोड़ने निकली टोली
टि्वनसिटी शुक्रवार को प्रभु श्री कृष्ण जन्माष्टमी की भक्ती में डूबा रहा। सुबह से देर रात तक विशेष पूजा और विभिन्ना आयोजनों का दौर चलता रहा। रात 12 बजे प्रभु के जन्म लेते ही जयकारे लगने लगे।
भिलाई में अक्षय प्रात्र एवं बृज मंडल एवं दुर्ग के महेश कालोनी में विशेष पूजा अर्चना के अलावा प्रभु श्री कृष्ण की बाल लीलाओं की झांकी भी देखने मिली। ग्रामीण अंचलों में भी श्रद्धालुओं में उत्साह दिखा।