सतत नल जल योजना का काम अधूरा करके कर रहे हैं काम

सतत नल जल योजना का काम अधूरा करके कर रहे हैं काम

रिपोर्टर रामखिलावन कमरीद

कमरीद: समीपस्थ कोसमंदा ग्राम पंचायत ब्लाक बलौदा के ग्राम पंचायत मे सतत नल जल योजना कनेक्शन के लिए सभी गली को खंती की गई है और उसमे उसके अंदर पाइप लाइन भी बिछा दी गई है और पाइप लाइन तो बिछा दी गई है लेकिन उस पाइप लाइन बिछाई हुई स्थान में मिट्टी तरीका से नहीं डाली गई उसके कारण गली में बड़े बड़े गड्डे बने हुए हैं जिससे आम जनता को चलने में परेसनिहो रही है यह सिवनी बहेरडीह जाने का मुख्य रास्ता है

इस रास्ते से मोटर कार तो क्या दु पहिया वाहन को भी पार करने में परेशानी हो रही है यह समाचार गौरी शंकर के घर के घर के पास दुकान है उसी जगह पर जोलोराम का ट्रेक्टर ट्राली फसी हुई है इस ट्रेक्टर ट्राली के चक्के जमीन में पूरा अंदर चला गया है ऐसा प्रतीत हो रहा की ट्रेक्टर ट्राली का चक्का टूट गया है लेकिन ऐसा नहीं है यह नल जल योजना के हितग्राहियों को जल प्रदाय हेतु कनेक्शन किया गया है लेकिन उस पाइप लाइन बिछाई गई गड्डे को बराबर नही की गई है जिसके कारण आवा गमन में परेशानी हो रही है इस समस्या को ना तो पंचायत ध्यान दे रही हैं और नही नल जल योजना वाले