दुष्कर्म पीड़िता के ऊपर हो रहा है अत्याचार घर में डरे सहमे जी रहे हैं परिवार वाले..
बिलासपुर: की एक युवती जिसके साथ दुष्कर्म जैसा घिनौना घटिया काम हुआ है । युवती को तो आज तक इंसाफ नहीं मिल पाया। इसलिए युवती ने कलेक्टर महोदय को इंसाफ के लिए अपना आप बिता आवेदन की माध्यम से सुनाया है।
प्रति
आदरणीय कलेक्टर महोदय
बिलासपुर, जिला बिलासपुर
विषय: छत्तीसगढ़ दुष्कर्म पीड़िता के भाई पर अनजान लड़की के द्वारा दुष्कर्म की रिपोर्ट लिखवाए जाने की तत्काल निष्पक्ष एवं पारदर्शी कार्यवाही करवाने की गुहार बाबत पत्र ।
महोदय
ज्ञात हो कि मैं खुद एक दुष्कर्म पीड़िता हूं 6 जुलाई 2022 को मेरे द्वारा सिविल लाइन थाना जिला बिलासपुर में में अपराध क्रमांक 701/2022 के अनुसार रामजीत सिंह के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज करवाई हूं। जिस पर 2 माह बाद भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है इस बीच आरोपी मुझे केस वापस लेने के लिए जान से मारने की धमकी दे चुके हैं, मेरे भाइयों को जान से मारने की धमकी दे चुके हैं, मुझे सहयोग करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं को जान से मारने की धमकी दे चुके हैं। इस पर मेरे द्वारा थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 0789/2022 एवं 813/2022 के तहत दो बार रिपोर्ट दर्ज करवाई हूं। मेरे घर कई लोगों को समझौता कराने के लिए भेज चुके हैं मुझे इस केस से पीछे हटने के लिए अनेक हथकंडे अपना चुके हैं फिर भी मैं अभी तक न्याय की लड़ाई लड़ रही हूं। रिपोर्ट दर्ज करवाने से पूर्व मुझे इन्हीं सब बातों का अंदेशा था जो रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद आज मेरे साथ दो माह से बीत रहा है आरोपी रामजीत सिंह कहता भी था कि पुलिस उसका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी। वह पैसे से सबको खरीद लेगा ।
बिलासपुर पुलिस के द्वारा मुझे किसी भी प्रकार से सहयोग नहीं मिल रहा है बल्कि हद तो तब हो गई कि मेरे ही छोटे भाई के खिलाफ सरकंडा थाना में अनजान लड़की के द्वारा 14 अगस्त को अपरा क्रमांक 934/2022 के तहत दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज करवा दी गई है। इस बीच 26 अगस्त को हमारे घर पर रात नौ बजे बिना वर्दीधारी 5 व्यक्ति पहुंचे जो खुद को पुलिस बता रहे थे, यह लोग मेरे भाई को गिरफ्तार करने घर पहुंचे थे मेरे परिजन के द्वारा जब उनसे अपराध पूछी गई। उनके द्वारा किसी जमीन के दस्तावेज में हस्ताक्षर मिलान करने बाबत पूछताछ करने की बात कही गई। इस प्रकार अलग-अलग समय अलग-अलग दिन कई बार हमारे घर पर पुलिस के द्वारा छापेमारी किया गया।
मैं जब सरकड़ा थाना में जाकर अपने भाई पर लगे आरोप को जानना चाही, तब सरकंडा पुलिस द्वारा मुझे थर्ड पर्सन को जानकारी देने की मनाही कहते दिया गया। हुए लौटा
जब मैं बिलासपुर पुलिस अधीक्षक के पास गई तब मुझे पता चला कि मेरे भाई के खिलाफ 14 अगस्त 2022 को प न नामक अनजान लड़की के द्वारा घटना हिमांक 7 अगस्त 2022 को घटना स्थल छठघाट बताते हुए दुष्कर्म किए जाने उपरांत सर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
आदरणीय कलेक्टर महोदय अगस्त महीने में मेरे भाई गांव से बिलासपुर आया ही नहीं है बल्कि मेरे परिजन रामजीत सिंह के द्वारा दिए धमकी के डर से गांव से निकलने से पहले हजार बार सोचते हैं कि वह कहीं हमें जान से मरवा ना दे ।
अब मेरे भाई के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज करवा दिया गया है तो मैं आपके माध्यम से पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष कार्यवाही की मांग चाहती हूं कि घटना दिनांक 7 अगस्त 2022 को घटना स्थल छठ घाट जाने के सभी रास्ते पर स्थित बैंकों में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच करवाई जाए, मेरे भाई एवं उक्त लड़की के कॉल डिटेल निकलवाई जाए जिससे कि दुष्कर्म की सच्ची या झूठी कहानी की हकीकत सबके सामने आ पाए। कहीं मेरा भाई दुष्कर्म के आरोप में संदिग्ध लगता है तो फास्ट ट्रैक कोर्ट में एक माह के भीतर सुनवाई पूरी कर बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर प्रतिमा स्थल के पास फांसी के फंदे पर लटकाया जाए।
साथ ही मैं यह भी चाहती हूं कि अगर दुष्कर्म की रिपोर्ट झूठी पाई जाती है तो उस षड्यंत्र के पीछे जो भी व्यक्ति हो उन पर भी कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही किया जाए। अब बिलासपुर पुलिस के द्वारा मुझे सहयोग नहीं दिया जाएगा तो मैं खुद को मोहन दास गांधी जी प्रतिमा स्थल गांधी चौक बिलासपुर के पास खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह कर लूंगी। और इसका जिम्मेदार बिलासपुर पुलिस के साथ अनुसूचित जाति वर्ग के आरक्षित निर्वाचित जनप्रतिनिधि होंगे।