हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया

हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया

संवादाता रितेश बंजारे 

खरोरा: स्व. रामप्रसाद देवांगन शासकीय महाविद्यालय, खरोरा में भारत सरकार के दिशा-निर्देशानुसार 'आजादी के अमृतकाल' के अवसर पर "हर घर तिरंगा" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक श्री आर के साहू ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर आज अमृत काल के तहत विविध कार्यक्रम पूरे देश में आयोजित किये जा रहे हैं।

         पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी 13 से 15 अगस्त तक "हर घर तिरंगा" कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। और लोगों में राष्ट्र के प्रति चेतना जगाने, राष्ट्रध्वज तिरंगा के प्रति गौरव, गरिमा व सम्मान की भावना विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है। आप सभी अपने घर की छत, मोहल्ले, गाँव के चौक-चौराहों पर ध्वजारोहण कर अपनी श्रद्धा व सम्मान व्यक्त करें। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ बाल्मीकि साहू ने बताया कि राष्ट्रध्वज तिरंगा आजादी की लड़ाई में भाग लेने वाले कोटि-कोटि वीर-वीरांगनाओं की शहादत, शौर्य, पराक्रम तथा देश की तरक्की एवं नवनिर्माण में योगदान देने वाले कर्मनिष्ठों, राष्ट्रनायकों और समस्त भारतीयों की आन-बान-शान का प्रतीक है। बच्चों, बूढ़ों को तिरंगा झंडा के महत्व को बताते हुए घरों, गांव में ध्वजारोहण करने आह्वान किया गया। इस अवसर पर कुछ विद्यार्थियों द्वारा रंगोली कला का भी प्रदर्शन किया गया। उक्त कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के प्रोफेसर श्री हिमांशु ध्रुव, रचना मिश्रा, बीपी साहू, अंशु ध्रुव, एवं कार्यालय प्रमुख आर के जांगड़े, टंडन, छाया, लोधी आदि कर्मचारी और छात्रगण उपस्थित थे।