संगठन के प्रत्येक पत्रकार साथी सभी के लिए तन मन धन से सदैव तैयार रहते हैं- नंदकुमार बघेल

संगठन के प्रत्येक पत्रकार साथी सभी के लिए तन मन धन से सदैव तैयार रहते हैं- नंदकुमार बघेल
संगठन के प्रत्येक पत्रकार साथी सभी के लिए तन मन धन से सदैव तैयार रहते हैं- नंदकुमार बघेल

 जांजगीर चांपा:  सोमवार को छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन की जिला जांजगीर चांपा के नियुक्ति कार्यक्रम मे संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नंद कुमार बघेल पिता श्री भूपेश बघेल मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं प्रदेश महासचिव की मौजूदगी में पामगढ के सदभावना भवन में आयोजित संगठन के नवनियुक्त पदाधिकारियों की नियुक्ति का कार्यक्रम संपन्न हुआ

जहां जिले के अध्यक्ष,उपाध्यक्ष ब्लॉक के अध्यक्षों को श्री नन्दकुमार बघेल पिता श्री मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा नवनियुक्त पदाधिकारियों सदस्यों को नियुक्ति प्रमाण पत्र दिया गया। 

श्री नन्द कुमार बघेल अध्यक्ष छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन ने बताया कि संगठन का विस्तार पुरे प्रदेश स्तर में लगातार जारी है इसी दौरान आज जांजगीर जिला का पामगढ़ के सद्भावना भवन में जिला बॉडी एवं विभिन्न ब्लॉकों के पदाधिकारीयो एवं सदस्यों का नियुक्ति प्रमाण पत्र देकर विस्तार किया गया। 

उन्होंने कहा कि संगठन के प्रत्येक पत्रकार साथी सभी के लिए तन मन धन से सदैव तैयार रहते हैं । संगठन में सभी को अपनी बात कहने का हक है ,उसे मर्यादित भाव से मंच मिलने पर अपनी बात कहनी चाहिए । यहां यह ध्यान रखने की जरूरत है कि उनकी बातों से संगठन कमजोर ना हो या संगठन का नुकसान ना हो 

 प्रदेश महासचिव अखिलेश रात्रे ने कहा कि प्रदेश के एक-एक सदस्य की समस्याओं को जानकर उसे उठाने का काम वह हमेशा करते रहेगे। संगठन में अनुशासन बहुत महत्वपूर्ण है सभी को अपने से ऊपर व नीचे संगठन में काम करने वाले व सामान्य सदस्यों का सम्मान करना चाहिए ।

वहीं नए नियुक्त जांजगीर चांपा जिले के अध्यक्ष नवीन जांगड़े ने कहा की यह संगठन पत्रकारों के लिए मिल का पत्थर साबित होगा, जांजगीर चांपा के पत्रकारों के हर समस्याओं को इस संगठन के माध्यम से आवाज उठाएंगे

छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन कि जिला कार्यकारिणी का कुछ ब्लाकों का गठन किया गया है वही अतिशीघ्र गठन कर जिले के सभी विकासखंडों में इस संघ का विस्तार किया जाएगा एवं सक्रिय पत्रकार साथियों को इस संगठन से जोड़कर विकासखंड स्तर पर भी अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी गठित की जाएगी,जिससे छत्तीसगढ़ बढ़िया एसोसिएशन के उद्देश्यों के अनुरूप पत्रकारों को इस संगठन का लाभ मिल सके. 

शैलेन्द्र बंजारे उपाध्यक्ष ने कहा की लगातार पत्रकारों पर आए दिन हों रहें अत्याचारों से घबरा कर पीछे हटना नहीं हैं, पत्रकार सच्चाई के लिए आवाज उठाते रहेंगे

जिला महासचिव शनि सूर्यवंशी ने कहा कि जांजगीर-चांपा जिला इकाई द्वारा पत्रकारों के हित के लिए आगामी भविष्य में नई नई योजनाएं बनाकर प्रदेश संगठन के माध्यम से राज्य सरकार को दी जाएगी एवं वर्तमान में पत्रकारों के लिए राज्य शासन की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ मिल सके इस हेतु संगठन प्रयास करेगा। 

कार्यक्रम में पेंशनधारी संघ के पदाधिकारी एवं सदस्यगण वेदभूषण स्नेही प्रदेश उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन दीन दयाल साहू रायपुर संभाग छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एवं जिले सहित सभी ब्लॉक के पत्रकार बंधु उपस्थित थे। 

इनकी हुई नियुक्ति

 नवीन जांगड़े जिलाध्यक्ष जांजगीर-चांपा शनि सूर्यवंशी जिला महासचिव, शैलेंद्र बंजारे जिला उपाध्यक्ष ,हेमंत बघेल महासचिव, लल्ला बर्मन ब्लॉक अध्यक्ष पामगढ़, सुरेश कुमार गुनी ब्लॉक उपाध्यक्ष पामगढ़ ,सुनील दिनकर सह सचिव ब्लॉक पामगढ़, चंद्रशेखर खांडेकर संरक्षक ब्लॉक पामगढ़ ,भरत चौहान संरक्षक ब्लॉक पामगढ़, महेंद्र जाहिरे सदस्य पामगढ़ राजू जांगड़े सदस्य पामगढ़, विकास कुमार सदस्य पामगढ़, पवन कुमार सदस्य पामगढ़, अशोक कुमार सदस्य अमित खूंटे ब्लॉक अध्यक्ष नवागढ़, बालेश्वर कश्यप ब्लॉक उपाध्यक्ष नवागढ़, संतोष रात्रे महासचिव ब्लॉक नवागढ़, राजेंद्र रत्नाकर सदस्य नवागढ़, ओम प्रकाश साहू सदस्य ब्लाक पामगढ़, चंदन सूर्यवंशी सदस्य पामगढ़, दुर्गेश केवट पामगढ़, सनी कुमार लहरें ब्लॉक अध्यक्ष अकलतरा, सतेंद्र बंजारे ब्लॉक उपाध्यक्ष अकलतरा, राहुल धीरही महासचिव, रामेंद्र भारद्वाज ब्लॉक अध्यक्ष बम्हीनडीह , दिपेश दिनकर जिला उपाध्यक्ष, भुनेश्वर प्रसाद कुर्रे करतला (कोरबा) ब्लाक अध्यक्ष इन सभी का इन पदों पर नियुक्ति प्रमाण पत्र देकर किया गया।

रिपोर्टर विनेश कुमार मनहर