शिवसेना नेता संतोष यदु का मोर संग चलव आही नवा बिहान यात्रा सोनाड़ीह क्षेत्र पहुंचा

शिवसेना नेता संतोष यदु का मोर संग चलव आही नवा बिहान यात्रा सोनाड़ीह क्षेत्र पहुंचा

गोविंद रात्रे ब्यूरो चीफ

बलौदा बाजार: लगातार आमजन का मिल रहा भारी समर्थन यात्रा में जुड़ रहे हैं लोग 

ग्रामीण जन संतोष यदु को विधायक चुनाव लड़ने दे रहे हैं अपना विचार 

मुझे पद का लालच नहीं आमजन की सेवा बिना पद का करता रहुंगा : संतोष यदु 

यह यात्रा छत्तीसगढ़ की सम्मान की यात्रा हैं : संतोष यदु 

बेरोजगार को रोजगार गरीब किसान मजदुर को उनका अधिकार दिलाना हैं यात्रा का उद्देश्य : संतोष यदु 

शिवसेना के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष संतोष यदु का मोर संग चलव आही नवा बिहान यात्रा लगातार 26 दिन पहुंचा सोनाड़ीह क्षेत्र के बेमेतरा , हलवाई खपरी , छुईहा , अचानकपुर , मुढ़ीयाड़ीह , खपरी , मेढ़ , रसेड़ी , रसेड़ा होते सोनाड़ीह जहाँ रात्री विश्राम कर जनजागरण करते यात्रा आगे बढ़ेगा सभी गाँवो में सैंकड़ो की संख्या में आमजन हो रहे हैं शामिल खुलकर ग्रामीण बता रहे अपनी समस्या आमजन जनप्रतिनिधियो के निष्क्रियता से हैं परेशान कोई पुछने तक नहीं आता उनके गाँव इस समय में जननेता संतोष यदु को अपने गाँव में आकर आमजनो से सरलता से मिलना लोगों की समस्याओं को पुछना उसे हल करने किये जा रहे प्रयास से लोग हो रहे हैं प्रभावित ।

विधायक सांसद एवं अन्य जनप्रतिनिधियो के प्रति लोगों में हैं भारी आक्रोश अब संतोष यदु में नये आस देख रहे ग्रामीण जन यदु को अपना बेटा मितान मान रहे लोग हर संघर्ष में उनके साथ खड़े रहने का शंकल्प ले रहे लोग आजकल आमजन गरीब मजदुर किसान के लिए संघर्ष कर जेल जाने वाले संतोष यदु बलौदाबाजार विधानसभा के पहले नेता जिन्होने अपने परिवार की चिंता न कर पुरे छत्तीसगढ़ वासियो को माना हैं अपना परिवार महिनेभर से अपना घर परिवार छोड़कर गाँव गाँव भटक रहा हु जहाँ रात होता हैं वही आमजनो के सहयोग से रात्री विश्राम कर सुबह आगे की यात्रा पर निकलते हैं जो लोग खाने को दे देते हैं खा लेते हैं और

 निरंतर आगे बढ़ते जा रहे हैं इस यात्रा को एक यज्ञ मानते हैं यदु जिसे पुरा करने के पश्चात ही मातोश्री लौटेंगे यदु यात्रा में उनका सहयोग करने प्रदेश के महासचिव जाँजगीर जिला निवासी ठाकुर ओंकार सिंह , बलौदाबाजार जिलाध्यक्ष मनहरन साहु , महासचिव भीखम यदु , ओंकार वर्मा , मुकेश साहु , जिला सचिव राजेश ध्रतलहरे , जिला उपाध्यक्ष मनोज यदु , रामसिंह सोनवानी , रोहित देवाँगन , जिला प्रवक्ता रामेश्वर जांगड़े , कामगार सेना जिलाध्यक्ष शिवचंद निर्मलकर , किसान सेना जिलाध्यक्ष बद्री प्रसाद वर्मा ,महिला सेना जिलाध्यक्ष गंगोत्री साहु ,जिला कार्यकारणी सदस्य मेलन यादव , प्रदीप निर्मलकर ,एवं सभी ब्लाँको के अध्यक्ष समेत सभी वरिष्ठ पदाधिकारी यदु के साथ यात्रा में शामिल हो रहे हैं