शासकीय जनपथ प्राथमिक शाला एवम शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कमरीद में आनंद मेला का हुआ आयोजन

शासकीय जनपथ प्राथमिक शाला एवम शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कमरीद में आनंद मेला का हुआ आयोजन

संवादाता राम खिलावन यादव

कमरीद स्थानीय ग्राम कमरीद के स्कूल शासकीय जनपथ प्राथमिक शाला एवम शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के स्कूल में अध्ययनरत बच्चो के द्वारा बाल मेला का भव्य आयोजन दिनांक 16.12.23दिन शनिवार को शाला परिसर में आयोजित स्कूल के प्रधान पाठक गोविंदराम मन्नेवार कीअध्यक्षता एवम जे पी महिलांगे जी शासकीय हाई स्कूल के प्राचार्य मुख्य अतिथि एवम विशिष्ट सुशील कुमार अजय एवमडॉक्टर रामखिलावन यादव जिला संवाददाता शुभ संकेत न्यूज के उपस्थिति में किया गया है जिसमे अध्ययरत छात्र एवम छात्राए एवम पालकगण उपस्थित हुए एवम आनंद मेला में खूब लुफ्त उठाया और आनंदित हुए इस बाल मेला में बच्चो ने विभिन्न प्रकार से 36प्रकार के छोटे बड़े स्टॉल लगाए थे जिसमे गुलाब जामुन ढोकला भेलपुरी पानीपुरी चाउमीन छत्तीसगढ़ी व्यंजन चना चटपटी घर के बने मिठाई चाट इटली समोसा भजिया ब्रेड पकोड़ा इत्यादि खिलौने वाला समान भी तथा पैकिंग समान मिक्चर बिस्किट , नमकीन और भुजिया बेचने के लिए स्टॉल लगाए थे जिसमे बच्चे भी शामिल होकर समान खरीदे एवम पलको ने भी विभिन प्रकार के व्यंजन खरीदे साथ साथ इस स्कूल के शिक्षक एवम शिक्षिकाओं ने भी जमकर लुफ्त उठाया और अपने इस बच्चो का उत्साह वर्धन एवम कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरा सहयोग शाला परिवार के प्रधान पाठक गोविंद राम मन्नेवर , जे पी महिलांगे,संकुल प्रधान पाठक,सुरेश कुमार मधुकर ,संकुल समन्वयक , शिव लाल साहू प्रधान पाठक,लक्ष्मी प्रसाद शिक्षक ,दिलीप कुमार कश्यप ,कमलेश्वर सिह कंवर ,श्रीमती काशी हंसराज ,अनिर्मा लकड़ा ,जानकी राठौर ,पुष्पलता महंत, संतोषी राठौर तुलेश्वर प्रसाद साहू सुशील कुमार अजय एवम शिक्षक एवम शिक्षिकाओं का विशेष सहयोग रहा सभी ने काफी उत्साह एवम आनंद के साथ मिलकर आनंद मेला में भाग लिया 

इस स्कूल के प्रधान पाठक शिव लाल साहू से प्रेस वार्तालाप ,में पूछा गया कि इस आयोजन रखा गया है उसका मुख्य उद्देश्य क्या है तो उन्होंने ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य है कि बच्चो को स्वावलंबन एवम मनोबल को सुदृढ़ बनाना है और इस आत्म निर्भर होने का मूलमंत्र बताया है जिससे बच्चे आत्म निर्भर हो सके एवम स्वावलंबी बन सके और साथ मिलकर आनंद ले सकें और पढ़ाई पूरी करे