स्कूल में बच्चो को पुस्तकों का आज वितरण किया गया!

स्कूल में बच्चो को पुस्तकों का आज वितरण किया गया!

संवादाता रूपेंद्र सिन्हा

छत्तीसगढ़: पहली बार छत्तीसगढ़ में 26 जून आज से नया शिक्षा सत्र शुरू हो गया है। छत्तीसगढ़ में आज से सभी सरकारी और निजी स्कूल खुल रहे हैं। गर्मी की छुट्टी के बाद स्कूल खुलने को लेकर छात्रों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। इस खुशी में सरकारी स्कूलों में प्रवेश उत्सव मनाया जा रहा है। इस दौरान आज स्कूल पहुंचे बच्चों को तिलक लगाकर और मिठाई खिला कर उनका स्वागत किया गया। शाला प्रवेश उत्सव के दौरान बच्चों को पाठ्य पुस्तक और स्कूल ड्रेस का वितरण भी किया गया।

गौरतलब है कि कोरोना काल में करीब 2 सालों तक स्कूल पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित रही है। लिहाजा छात्रों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से दिए गए हैं 2 से बच्चो की शिक्षा में बहुत गहरा प्रभाव पड़ा, क्योंकि उन्हें क्लास रूम में सीधे शिक्षकों से पढ़ने का मौका मिल रहा है। इसके साथ ही स्कूल के दोस्त और स्कूल की एक्टिविटी करने को मिल सकेगी।

इसके अलावा शाला प्रवेश उत्सव के दौरान एक अलग तस्वीर देखने को मिली है।