रामचरित मानस रामलीला मैदान में भागेश्वर धाम के महाराज क्या बोल गए...?

रामचरित मानस रामलीला मैदान में भागेश्वर धाम के महाराज क्या बोल गए...?
रामचरित मानस रामलीला मैदान में भागेश्वर धाम के महाराज क्या बोल गए...?

छतरपुर : में रामचरित मानस रामलीला मैदान में रामालय का उद्घाटन करने आए बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री कुछ ऐसा बोले कि अब फिर से वे चर्चा में आ गए हैं। अबकी बार उन्होंने हिंदू राष्ट्र पर बोलते हुए युवाओं से कहा कि वे शादी करके 4-4 बच्चे पैदा करें। ताकि 2 बच्चों को रामजी के काम में लगा सकें। उन्होंने मंच से कविताएं और शायरी भी सुनाईं।

उन्होंने कहा कि विवाह करके 4-4 बच्चे पैदा करो और 2 बच्चे राम के काम में लगा दो। हमें धर्म और हिन्दू राष्ट्र के लिए आगे आना पड़ेगा। इस दौरान बड़ी संख्या में छतरपुर की जनता रामचरितमानस प्रांगण में मौजूद थी। कुछ दिन पहले प्रसिद्ध कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर ने भी जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कहा था कि जब तक जनसंख्या को लेकर कानून नहीं बन जाए, तब तक हर हिंदू 5-5 बच्चे पैदा करो।

धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि रामराज्य और हिन्दू राष्ट्र के लिए सभी को आगे आना पड़ेगा।

ये बोले बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री

रामनवमी की कौन-कौन तैयारी कर रहा है। जो राम का नहीं उनकी ठठरी बांध दो। जिनके अभी ब्याह हुए वो भी तैयारी में लग जाओ। जिनका ब्याह नहीं हुआ वो ब्याह करें। 3-4 बाल बच्चे हों। 2 बच्चे राम के काम के लिए समर्पित हों। उन्होंने कहा कि वैसे तो बच्चे 2 ही अच्छे हैं, लेकिन एक बच्चा रामजी और हिंदू राष्ट्र के लिए काम करने वाला होना चाहिए। हमारे पिताजी के भी 2 बच्चे हैं एक मैं सनातन के काम लगा हूं। किसी को राम के नाम से, हिंदू राष्ट्र के नाम से टेंशन है तो हम क्या करें। हार्ट अटैक की दवाई खाओ।

आयुर्वेदाचार्य प्रकाश टाटा के इस चैलेंज को पर पंडित शास्त्री ने कहा- हम काेई फरमाइशी गीत नहीं हैं।

टाटा के चैलेंज पर बोले- हम काेई फरमाइशी गीत नहीं

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मीडिया से कहा- छतरपुर में 17 सालों ने रामनवमी पर भव्य शोभायात्रा निकाली जा रही है। इससे समूचे मप्र में सनातन संस्कृति की जागृति हुई। एक समय था जब लोग धर्म ध्वज लगाने से भयभीत हुआ करते थे, आज पूरा भारत राममय हो रहा है। यदि उनके लिखे पर्चे को पंडित धीरेन्द्र शास्त्री अपने पर्चे में लिखकर बता दें तो उन्हें 1 करोड़ रुपये की दक्षिणा देंगे... आयुर्वेदाचार्य प्रकाश टाटा के इस चैलेंज को पर पंडित शास्त्री ने कहा- हम काेई फरमाइशी गीत नहीं हैं। कितनी बार एक्सेप्ट नहीं किया। कितनी बार प्रतिउत्तर नहीं दिया। कितनी बार टेस्टे नहीं दिया। यही थोड़े न करते रहेंगे। यह सस्ती लोक प्रियता पाने का एक ढंग है।

देवकीनंदन ठाकुर ने कहा था- 5-5 बच्चे गोद में खिलाओ

फरवरी महीने में कथा के दौरान इसी प्रकार का बयान कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर ने दिया था। छिंदवाड़ा में दशहरे मैदान में आयोजित शिव महापुराण कथा पंडाल में उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर कहा था कि देश में जब तक जनसंख्या नियंत्रण कानून नहीं बन जाए, तब तक पांच-पांच बच्चे हर हिंदू अपनी गोद में खिलाएं। उनका कहने का मतलब था कि पांच पांच बच्चे पैदा करें। दरअसल, देवकीनंदन ठाकुर हिंदू राष्ट्र की मांग कर रहे हैं। वहीं, उन्होंने कथा पंडाल से कहा कि कुछ लोगों को खुला सांड की तरह छोड़ दिया गया है और हमें सिर्फ दो बच्चों तक सीमित कर दिया गया है । ऐसे में जब तक सनातनी धर्म वाले बहुत संख्या के तब तक इस देश में सेकुलरवाद है। जिस दिन हम अल्पसंख्यक हो जाएंगे उस दिन हमारे देश की हालत अलग होगी।

छिंदवाड़ा के स्थानीय दशहरा मैदान में 10 फरवरी से 19 फरवरी तक शिवमहापुराण कथा आयोजन किया गया था। देवकीनंदन ठाकुर ने शिव महापुराण कथा श्रद्धालुओं को सुनाई। कथा के चौथे दिन कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर ने सद्भावना मंच के घटना क्रम में मौलाना मदनी के बयान पर तीखी टिप्पणी की। कथा वाचक देवकी नंदन ने कहा सनातन का अपमान होगा तो मैं चुप नही रहूंगा।सभी को अपनी पूजा पद्धति का अधिकार है। कोई हमारे मामले में टांग नही अड़ाए।

मौलाना मदनी ने कहा था कि मनु जी ने अल्लाह की पूजा की थी। उनकी इस टिप्पणी पर देवकी नंदन ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि मनु ने अल्लाह की पूजा नही कि मनु जी ने ओम अर्थात ब्रम्हा विष्णु और महेश भगवान की पूजा की थी। 1200 से 1400 साल पहले अल्लाह को कोई जानता नहीं था। कथा के पांचवें दिन देवकीनंदन ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि भारत हिन्दू राष्ट्र बनना चाहिए। उन्होंने नेताओं पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि जिनको धर्म का नॉलेज नहीं है उनको धार्मिक मामलों में नहीं बोलना चाहिए।