युवक ने महिला का गला काट कर मर्डर जानिए वजह?

युवक ने महिला का गला काट कर मर्डर जानिए वजह?

डोंगरगांव: छत्‍तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में एक युवक एक महिला की ब्‍लेड से गला काटकर इसलिए हत्‍या कर दी, क्‍योंकि महिला उसे चोर कहती थी और उसपर शक करती थी। महिला कुंवर बाई बंजारे की हत्या के आरोपित रोशन उइके (26) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित रोशन पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है।

 यह मामला डोंगरगांव ब्लाक के ग्राम कोकपुर की है। बुजुर्ग महिला के घर पर तीन माह पहले चोरी की घटना हुई थी। मृतिका कुंवर बाई गांव के ही रोशन उइके पर चोरी का संदेह कर गाली-गलौज करती थी। जिसको लेकर बीते 27 सितंबर की रात करीब पौने नौ बजे आरोपित रोशन गाली-गलौज कर गांव में बदनाम नहीं करने के लिए कुंवर बाई को समझाने गया था, लेकिन वृद्धा चोर-चोर कहकर चिल्लाने लगी और उसे गाली तक दी। इससे गुस्साएं आरोपित रोशन ने वृद्धा कुंवर बाई का मुंह दबाकर पलंग में गिराया और आलमीरा के पास रखे ब्लेड से गले पर वार कर दिया। पेट पर भी कई बार ब्लेड से हमलाकर घायल कर दिया।

बाद में वृद्धा को दूसरे कमरे में ले जाकर आरोपित रोशन ने कुंवर बाई का मुंह दबाकर रखा, जिससे वृद्धा कुंवर बाई की मौत हो गई। इसके बाद आरोपित रोशन मृतिका कुंवर बाई के गले में पहनी सोने की माला, दोनों हाथ से चांदी की एैंठी व मोबाइल लेकर अपने घर लौट गया। सामान को उसने अपने घर की बाड़ी में छिपा दिया था। दो दिन बाद जब वृद्धा कुंवर बाई मोहल्ले में नहीं दिखी तो पड़ोस में रहने वाली बुजुर्ग महिला चमारिन बाई उसके घर गई। जहां कुंवर बाई की लाश खून से लथपथ देख घबरा गई। ग्रामीणों के माध्यम से बीते शुक्रवार को पुलिस को जानकारी दी गई। इसके बाद डोंगरगांव पुलिस ने जांच पड़ताल

ऐसे हुआ हत्या का राजफाश

शनिवार को पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने हत्या के मामले का राजफाश किया। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान कुछ साक्ष्य मिले थे। जिस आधार पर गांव में ही युवक रोशन उइके से पूछताछ की गई। जिसमें उसकी गतिविधि भी संदेहासपद लगी। रोशन के दाहिने हाथ में चोंट और चेहरे पर नाखून से नोंच जाने का निशान था। इसके बारे में पूछताछ करने पर रोशन गोलमोल जवाब देता रहा। इसको लेकर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, जिसमें आरोपित रोशन ने वृद्धा कुंवर बाई की हत्या करना स्वीकार किया। आरोपित ने बताया कि वृद्धा अपने घर पर हुई चोरी के लिए शक कर गाली-गलौज करती थी। जिसके कारण उसने वृद्धा की हत्या की।